PM Narendra Modi In Hariyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा के पंचकूला में पनैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद का शिलान्यास किया. इसके अलावा राज्य में बनने वाले देश के 22वें एम्स की आधारशिला भी रखी. कुरूक्षेत्र में आयोजित अपनी जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा से मिले प्रेम को ब्याज सहित लौटा रहा हूं.
कुरुक्षेत्र, हरियाणा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा के पंचकूला में नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदा का शिलान्यास किया. साथ ही पीएम ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्थित कैंसर संस्थान को देश को समर्पित किया. इसके बाद कुरुक्षेत्र में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा से मिले प्यार को ब्याज सहित लौटा रहा हूं.
हरियाणा के विकास को समर्पित कई योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुरुक्षेत्र की इसी धरती पर श्रीकृष्ण के नेतृत्व में हजारों साल पहले भी स्वच्छता का अभियान शुरू हुआ था. तब वह अनैतिकता को साफ करने का अभियान था. आज युग बदला है, हम रोजमर्रा की जिंदगी में सफाई के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. स्वच्छ भारत अभियान पर मोदी ने आगे कहा कि इसका अनुकरण दुनिया के दूसरे देश भी कर रहे हैं. ये आपके संकल्प और समर्पण की शक्ति है.
PM @narendramodi lays foundation stone of National institute of Ayurveda, Panchkula and dedicates to nation National Cancer Institute in Kurukshetra, Haryana. pic.twitter.com/WyaNLLm4Xe
— BJP (@BJP4India) February 12, 2019
कुरुक्षेत्र की इसी धरती पर श्रीकृष्ण के नेतृत्व में हजारों साल पहले भी स्वच्छता का अभियान शुरू हुआ था। तब अनैतिकता को साफ करने का अभियान हुआ था।
आज युग बदला है, हम रोजमर्रा की जिंदगी में सफाई के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं: पीएम श्री @narendramodi pic.twitter.com/p1x3GBWtSH
— BJP (@BJP4India) February 12, 2019
अपने संबोधन से पहले पीएम मोदी ने देश का 22वां एम्स हरियाणा में बनाए जाने की आधारशिला भी रखी. बता दें कि इसी महीने की एक तारीख को पेश किए गए अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने देश का 22वां एम्स हरियाणा में बनाए जाने का ऐलान किया था. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि हरियाणा से हमने जो भी बड़े लक्ष्य तय किए, वो हासिल किए. उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम ने कहा कि वन रैंक, वन पेंशन का वादा यहीं से किया था और जो पूरा किया, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की योजना यहीं से लॉन्च की थी और ये पूरे देश में जन आंदोलन के रूप में फैल गई. साथ ही आयुष्मान भारत की पहली लाभार्थी भी हरियाणा की बिटिया है.
Rafale Deal CAG Report: नरेंद्र मोदी सरकार ने संसद में पेश किया राफेल डील का कैग रिपोर्ट, विपक्ष ने की जेपीसी की मांग
Rahul Gandhi On Rafale: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील पर CAG की रिपोर्ट को बताया- ‘चौकीदार ऑडिटर जनरल रिपोर्ट’