Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • PM Narendra Modi Kumbh Live Updates: प्रयागराज कुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेश की बड़ी मिसाल, गंगा स्नान के बाद धोए सफाई कर्मचारियों के पैर

PM Narendra Modi Kumbh Live Updates: प्रयागराज कुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेश की बड़ी मिसाल, गंगा स्नान के बाद धोए सफाई कर्मचारियों के पैर

Narendra Modi Kumbh Live Updates: गोरखपुर में किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच चुके हैं. जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया. कुंभ मेले के दौरान पीएम मोदी ने पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. बता दें कि कुंभ में पीएम मोदी स्वच्छता अवार्ड भी देंगे.

Advertisement
PM Narendra Modi Kumbh Live Updates
  • February 24, 2019 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

प्रयागराज, उत्तरप्रदेश. Narendra Modi Kumbh Live Updates: संगमनगरी प्रयागराज में लगे कुंभ मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने का इंतजार रविवार को समाप्त हुआ. गोरखपुर में किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत करने के बाद प्रधानमंत्री प्रयागराज पहुंचे. जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बड़े भी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. पीएम मोदी के पहुंचने के कारण कुंभ की सुरक्षा व्यवस्थान सख्त है. पीएम मोदी के इस दौरे के बारे में बता दें कि यहां वे कुंभ में स्वच्छता अवार्ड देंगे.

प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा में पवित्र डुबकी भी लगाई. गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा-अर्चना भी की. संगम तट पर पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की. पूजा के बाद पीएम मोदी ने गंगा की आरती भी की. इस दौरान पीएम मोदी वे गंगा में दूध का अर्घ्य भी दिया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गंगा स्नान का वीडियो स्वयं के ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. देखें उनके गंगा स्नान का यह वीडियो. गौरतलब हो कि प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभ के स्वच्छाग्रहियों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित भी करेंगे. स्वचछाकर्मियों को सम्मानित करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी मिसाल पेश करते हुए पीएम मोदी ने स्वच्छाकर्मियों के पांव धोए. देखें वीडियो.

कुंभ स्नान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज में करोड़ों लोग तप, ध्यान और साधना कर रहे हैं. यहां हठ योगी भी है, तपयोगी भी हैं, मंत्रयोगी भी हैं और इन्हीं के बीच मेले की व्यवस्था में लगे मेरे कमर्ठ कर्मयोगी भी हैं. पीएम मोदी ने स्वच्छाग्रहियों को कर्मयोगी बताया. पीेएम मोदी ने आगे कहा कि स्वच्छाग्रहियों ने भव्य कुंभ को दिव्य कुंभ बनाया.

PM Narendra Modi Gorakhpur HIghlights: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की शुरुआत, किसानों के खाते में पहुंची 2021 करोड़ रुपये की धनराशि

Amit Shah Jammu: जम्मू में अमित शाह की हुंकार- जहां बलिदान हुए मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है, विवाद के लिए जवाहर लाल नेहरू को ठहराया जिम्मेदार

Tags

Advertisement