कन्नौज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज में जनसभा को संबोधित किया. कन्नौज को सपा का गढ़ माना जाता है. इस बार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. कन्नौज में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा और सपा को समर्थन दे रही बसपा प्रमुख मायावती पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने महागठबंधन पर कहा, महामिलावटी केवल अपने वंश के भविष्य के बारे में सोच सकते हैं. वे देश के भविष्य से चिंतित नहीं हैं. बेहेनजी खुशी से समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए वोट मांग रही हैं, सिर्फ सत्ता के लिए, मोदी को हराने के लिए, आप बाबासाहेब को गाली देने वाले लोगों को गले लगा रही हैं?
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, महामिलावट के लोग सारी कोशिश करलो लेकिन आएगा तो…. इसके जवाब में लोगों ने कहा, मोदी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा, मेरी जाती तो इतनी छोटी है, गांव में एक-आध घर भी नहीं होता है. मैं तो पिछड़ा नहीं, अती पिछड़े में पैदा हुआ हूं, आप मेरे मुंह से बुलवा रही हो इसलिए बोल रहा हूं. जब मेरा देश पिछड़ा है तो अगड़ा क्या होता है. मुझे तो पूरे देश को अगड़ा बनाना है.
उन्होंने कहा, आज जितने लोग खुद को भावी प्रधानमंत्री बता रहे हैं, इन्होंने देश को मजबूत बनाने की, जवानों की रक्षा की कोई योजना सामने रखी है क्या? जो मोदी को हराने के लिए, पाकिस्तान के झूठ को सच मानते हों, पाकिस्तान का हीरो बनना चाहते हों, उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है. नया हिंदुस्तान अब डरेगा नहीं. नया हिंदुस्तान आतंकियों के घर में घुसकर मारेगा. जब देश सुरक्षित होगा तभी सामान्य मानवी का जीवन सही से चलेगा. हमारे देश के वीर शहीदों ने तिरंगे झंडे को लेकर आजादी की लड़ाई लड़ी थी. वो स्वराज के लिए लड़े थे, अब हमें सुराज के लिए लड़ना है. हम तब संकटों से निकलना चाहते थे और अब हम समृद्धियों की ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं. तिरंगा ही हमारी प्रेरणा है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारे देश में ऐसे बुद्धिमान और तेजस्वी लोग हैं जो आलू से सोना बनाते हैं. वो काम हम नहीं कर सकते, न मेरी पार्टी कर सकती. जिसको आलू से सोना बनाना है वो उनके पास जाये, हम ऐसा नहीं कर सकते. हम तो कोल्ड स्टोरेज बनाएंगे, आलू का वैल्यू एडिशन बढ़ाएंगे और आलू से चिप्स बनवा सकते हैं और किसानों की आय दोगुना करने के प्रयास कर रहे हैं. कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि पीएम किसान योजना के पैसे मोदी चुनाव बाद वापस ले लेगा. इसका मतलब है कि उन्होंने ये मान लिया है कि 23 मई के बाद मोदी की सरकार बनेगी. मैं वादा करता हूं कि ये पैसा आपका है और आपसे इसको कोई वापस नहीं ले सकता.
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…