PM Narendra Modi Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निजी न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. वहीं उत्तर प्रदेश की राजनीति पर भी उनसे कई सवाल पूछे गए. उनसे ये भी पूछा गया कि राहुल गांधी या प्रियंका गांधी में से कौन बेहतर नेता है. इस पर जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या जवाब दिया.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर उस मुमकिन कोशिश में लगे हैं जिससे दोबारा सत्ता में उनकी पार्टी आए. वो दोबारा अपनी सरकार बनाने के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं वो आए दिन मीडिया में इंटरव्यू भी देते आ रहे हैं जिसमें वो लगभग सभी मुद्दों पर चर्चा करते हैं.
शुक्रवार को एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई तरह के सवाल पूछे गए. उनसे उत्तर प्रदेश की राजनीति पर भी सवाल किए गए. उनसे पूछा गया कि विपक्ष पार्टी के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में से कौन बेहतर नेता है? इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी का नाम लिए अपना जवाब दिया.
सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये (कांग्रेस) करीब सवा सौ साल से भी ज्यादा उम्र वाली पार्टी है. इस पार्टी का ऐसा क्या दरिद्र है कि देश में से नेता उभरते नहीं है पार्टी में. ये एक चिंता का विषय है. बाकि उनमें कौन अच्छा या कौन बुरा, मैं व्यक्तिगत रूप से किसी से परिचित नहीं हूं. ना कभी बैठकर कभी किसी विषय पर हमें चर्चा करने का सौभाग्य मिला है और इसलिए उनका ऐसा जजमेंट लेना मेरा हक नहीं बनता है और ये कांग्रेस पार्टी का अंदरुनी विषय है, उनको जो अच्छा लगे उसे नेता बनाए.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये भी पूछा गया कि क्यों राहुंल गांधी के दो सीटों से लड़ने पर इतना विवाद किया जा रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने देश के टुकड़े किए, वो कांग्रेस जिसने आंध्र और तेलंगाना में ऐसा झगड़ा करवाया राजनीति के लिए. देश को तोड़ने वाले लोग कौन हैं ये देश के लोग भली-भांती जानते हैं. चुनाव वो कहां से लड़े, कहां से ना लड़े, वो मेरा विषय नहीं है, वो उनकी पार्टी का विषय है और भारत के संविधान ने मौका दिया है. दो सीट पर कोई सवाल कर ही नहीं रहा है, ना बीजेपी ने किया है. अमेठी से उनको भागना क्यों पड़ा, उसकी चर्चा है और वो चर्चा राजनीतिक दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी का पूरा हक बनता है.