PM Narendra Modi Interview: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हिंदी न्यूज चैनल को दिेए इंटरव्यू में पार्टी की पॉलिसी को लेकर बात करने के साथ बल्कि विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी से सवाल पूछा गया कि देश के मुसलमान नरेंद्र मोदी पर भरोसा क्यों नहीं कर पाते? पढ़ें उनका जवाब
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हिंदी न्यूज चैनल एबीपी न्यूज को दिेए इंटरव्यू में सिलसिलेवार तरीके से कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ पार्टी की पॉलिसी को लेकर बात की बल्कि विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी से सवाल पूछा गया कि देश के मुसलमान नरेंद्र मोदी पर भरोसा क्यों नहीं कर पाते?
इसके जवाब में नरेंद्र मोदी ने कहा उन्होंने देश के मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया है और ना ही देश के हिंदुओं के लिए कुछ किया है. मेरा लक्ष्य है कि 2022 तक देश के हर आदमी के पास रहने के लिए अपना घर हो, सबके पास बिजली हो. मेरा मानना है सबका साथ सबका विकास और इसी मूल मंत्र के साथ मैं काम करता हूं और यही मेरी सरकार का काम करने का तरीका है जहां जात-पात, धर्म-पंथ आदि के लिए जगह नहीं है बल्कि सबके लिए जगह है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग हैं जिन्हें देश में राजनीति में इस दायरे में बांधकर देश के मुसलमानों को गुमराह करके वोट पाने का तरीका सूट कर गया है.
उन्होंने कहा, देश के शासकों को ये अलगाववादी विचारों से मुक्त होना चाहिए. देश को एक इकाई के रूप में यूनिटी के रूप में देखना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. इसलिए मेरी सारी योजनाएं सबका साथ सबका विकास इस मंत्र को लेकर चल रही हैं. उनसे ये सवाल भी किया गया कि लोग कहते हैं कि मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए. क्या ऐसा हो?
इस पर उन्होंने कहा, मैं कभी भी इस प्रकार की भाषा को स्वीकार नहीं करता. इस तरह के लोगों पर मेरी पार्टी पक्की कार्रवाई करती है. इसके अलावा उनकी पार्टी पर लग रहे आरोप के बारे में भी पूछा गया कि क्या बीजेपी विश्वास को बढ़ाने के लिए अल्पसंख्यक लोगों को उम्मीदवार बनाती या टिकट देती है? इस पर पीएम मोदी ने कहा, हम उम्मीदवार बनाते हैं. हमने तो अब्दुल कलाम साहब को राष्ट्रपति बनाया था. हम तो करते ही हैं. हमें तो कोई दिक्कत है ही नहीं.