PM Narendra Modi in West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधते हुए बूथ-बूथ से टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) साफ, चुपचाप कमलछाप का नारा दिया. पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश में तेजी से सड़कें बन रही हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में सड़कों की स्थिति बहुत खराब है. पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर 19 मई को मतदान होना है, इसके लिए चुनाव प्रचार गुरुवार रात से बंद हो गया है.
कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने बूथ-बूथ से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) साफ और चुपचाप कमल छाप के नारे दिए. पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान होना है. बुधवार को चुनाव आयोग में चुनाव के दौरान हाल ही में हुई चुनावी हिंसा को देखते हुए एक दिन पहले ही प्रचार पर रोक लगा दी. पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण के मतदान से तीन दिन पहले ही गुरुवार से चुनाव प्रचार बंद हो गया.
पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्य की टीएमसी सरकार और सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कल उन्हें मीडिया से पता चला कि दीदी (ममता बनर्जी) ने बीजेपी दफ्तर पर कब्जा करने की धमकी दी. ममता दीदी बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर पर कब्जा करने की भी धमकी दे रही हैं. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि पश्चिम बंगाल में सड़कों की हालत खराब है, जबकि पूरे देश के गांवों में तेजी से सड़कें बन रही हैं.
इससे पहले चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में बिगड़ते चुनावी माहौल को देखते हुए आखिरी चरण के लिए राजनीतिक दलों के प्रचार पर 16 मई रात 10 बजे से ही रोक लगा दी थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि यह इलेक्शन कमीशन का नहीं बल्कि मोदी-शाह का फैसला है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है. इस दिन पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीटों पर भी मतदान होना है. इनमें जयनगर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, डायमंड हार्बर, मथुरापुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर और जाधवपुर लोकसभा सीट शामिल है. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई को आएंगे.