PM Narendra Modi in Tripura: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के उदयपुर में लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को ढकोसला पत्र करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मिडिल क्लास को लूटने की तैयारी कर ली है. इसके अलावा पीएम ने त्रिपुरा में वामदल पर भी जमकर प्रहार किया.
अगरतला. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के उदयपुर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लोकसभा चुनाव को लेकर आया मेनिफेस्टो ढकोसला पत्र है. कांग्रेस के मेनिफेस्टो में मिडिल क्लास लोगों का जिक्र तक नहीं है, कांग्रेस ने मिडिल क्लास लोगों को नजरअंदाज किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने वामदल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वामदल और उनके सहयोगियों की नीतियों का देश गवाह रहा है. लेफ्ट पार्टियों की अधिकरत नीतियां अपने स्वार्थ के लिए ही होती हैं, जनहित से उनका कोई वास्ता नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें देश को दिशा नहीं देनी होती, बल्कि अपनी दशा ठीक करनी होती है. इसलिए वामदल जब सत्ता में होते हैं तो राजनीतिक हिंसा और बदले की हर सीमा लांघ जाते हैं.
PM Modi in Udaipur, Tripura: Congress released their manifesto, their 'dhakosla patra' 3 days ago,not even once 'dhakosla patra' mentions middle class,such hatred towards middle class.They think middle class has made Modi win & that's why they're adamant on punishing middle class pic.twitter.com/TnqVg7DIp3
— ANI (@ANI) April 7, 2019
प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये पार्टियां मिडिल क्लास पर बड़ा बोझ डालने की तैयारी कर रही हैं. कांग्रेस और उनके सहयोगी दल कहते हैं कि मिडिल क्लास लोगों पर ज्यादा टैक्स लगाने चाहिए. उन्होंने त्रिपुरा में बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुएओ कहा कि अभी राज्य में सरकार बने लंबा समय नहीं हुआ है लेकिन जगह-जगह परिवर्तन दिख रहा है. त्रिपुरा में बीजेपी सरकार आने से कानून व्यवस्था नियंत्रण में है अब लोग सड़कों पर बिना किसी खौफ के चल रहे हैं.
आपको बता दें कि त्रिपुरा में त्रिपुरा ईस्ट और त्रिपुरा वेस्ट दो लोकसभा सीटें हैं. राज्य में दो चरणों में लोकसभा चुनाव की वोटिंग होगी. त्रिपुरा वेस्ट में 11 अप्रैल को पहले चरण में जबकि त्रिपुरा ईस्ट में 18 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा. दोनों ही सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी में कड़ी टक्कर होगी. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई 2019 को आएंगे.