PM Narendra Modi in Tripura: त्रिपुरा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मेनिफेस्टो को बताया ढकोसला पत्र, बोले- मिडिल क्लास को लूटने की तैयारी कर रहा विपक्ष

PM Narendra Modi in Tripura: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के उदयपुर में लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को ढकोसला पत्र करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मिडिल क्लास को लूटने की तैयारी कर ली है. इसके अलावा पीएम ने त्रिपुरा में वामदल पर भी जमकर प्रहार किया.

Advertisement
PM Narendra Modi in Tripura: त्रिपुरा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मेनिफेस्टो को बताया ढकोसला पत्र, बोले- मिडिल क्लास को लूटने की तैयारी कर रहा विपक्ष

Aanchal Pandey

  • April 7, 2019 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अगरतला. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के उदयपुर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लोकसभा चुनाव को लेकर आया मेनिफेस्टो ढकोसला पत्र है. कांग्रेस के मेनिफेस्टो में मिडिल क्लास लोगों का जिक्र तक नहीं है, कांग्रेस ने मिडिल क्लास लोगों को नजरअंदाज किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने वामदल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वामदल और उनके सहयोगियों की नीतियों का देश गवाह रहा है. लेफ्ट पार्टियों की अधिकरत नीतियां अपने स्वार्थ के लिए ही होती हैं, जनहित से उनका कोई वास्ता नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें देश को दिशा नहीं देनी होती, बल्कि अपनी दशा ठीक करनी होती है. इसलिए वामदल जब सत्ता में होते हैं तो राजनीतिक हिंसा और बदले की हर सीमा लांघ जाते हैं.

प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये पार्टियां मिडिल क्लास पर बड़ा बोझ डालने की तैयारी कर रही हैं. कांग्रेस और उनके सहयोगी दल कहते हैं कि मिडिल क्लास लोगों पर ज्यादा टैक्स लगाने चाहिए. उन्होंने त्रिपुरा में बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुएओ कहा कि अभी राज्य में सरकार बने लंबा समय नहीं हुआ है लेकिन जगह-जगह परिवर्तन दिख रहा है. त्रिपुरा में बीजेपी सरकार आने से कानून व्यवस्था नियंत्रण में है अब लोग सड़कों पर बिना किसी खौफ के चल रहे हैं.

आपको बता दें कि त्रिपुरा में त्रिपुरा ईस्ट और त्रिपुरा वेस्ट दो लोकसभा सीटें हैं. राज्य में दो चरणों में लोकसभा चुनाव की वोटिंग होगी. त्रिपुरा वेस्ट में 11 अप्रैल को पहले चरण में जबकि त्रिपुरा ईस्ट में 18 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा. दोनों ही सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी में कड़ी टक्कर होगी. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई 2019 को आएंगे.

PM Narendra Modi Attack Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में पीएम की रैली में उमड़ी बेतहाशा भीड़, नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को सुनाई खरी-खरी

Rahul Gandhi on Lal krishna Advani: राहुल गांधी बोले- बीजेपी ने स्टेज से लात मारकर लाल कृष्ण आडवाणी को उतारा, भड़कीं सुषमा स्वराज ने कहा- जुबान संभाल के

Tags

Advertisement