Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • PM Narendra Modi in Surat Gujarat: सूरत के न्यू इंडिया यूथ कॉन्क्लेव में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, आपका 1 वोट मुझे 5 साल दौड़ाता है

PM Narendra Modi in Surat Gujarat: सूरत के न्यू इंडिया यूथ कॉन्क्लेव में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, आपका 1 वोट मुझे 5 साल दौड़ाता है

PM Narendra Modi in Surat Gujarat: गुजरात के सूरत में न्यू इंडिया यूथ कॉन्क्लेव में युवाओं का संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका एक वोट मुझे रात-दिन जागकर काम करने की प्रेरणा देता है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि ना मेरा रोने में विश्वास है न रुलाने में विश्वास है, सिर्फ देश को आगे बढ़ाने में है.

Advertisement
narendra modi in gujarat
  • January 30, 2019 7:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

सूरत. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सूरत में न्यू इंडिया यूथ कॉन्क्लेव में युवाओं का संबोधन किया है. जहां पीएम मोदी ने कहा कि आपका एक वोट मुझे पांच साल तक दौड़ाता है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि ना मेरा रोने में विश्वास है न रुलाने में विश्वास है, मुझे देश को आगे चलाने में विश्वास है. नौजवान देश का भविष्य है और आज उत्साह और उमंग से भरे हुए इन नौजवानों के बीच में मुझे भी एक नया जोश मिल रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि दुनिया में आज हिंदुस्तान का डंका बज रहा है. इसकी वजह सिर्फ आपका वोट है, जो मुझे दिन रात जागकर कुछ करने की प्रेरणा देता है. पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए मुंबई 26/11 हमले को याद दिलाते हुए कहा कि हमारी सरकार में उरी हुआ था फिर आपको पता है क्या हुआ- सर्जिकल स्ट्राइक ये फर्क है, ये बदलाव है.

वहीं प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि ”कभी किसी ने सोचा नहीं होगा चार चार पीढ़ियों से राज करने वालों को एक चाय वाला चुनौती दे रहा है और आपको पता है न वे जमानत पे है.”

Prime Minister Narendra Modi in Gujarat: पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक का किया उद्घाटन, कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

Amit Shah Manohar Parrikar Rahul Gandhi Rafale: बीमार मनोहर पर्रिकर के नाम पर राहुल गांधी के राफेल बयान को अमित शाह ने असंवेदनशील कहा

Tags

Advertisement