वर्धा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को महाराष्ट्र के वर्धा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. पीएम मोदी ने वर्धा में लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी की रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिंदुओं को आतंकवादी कहा है कि इसका नुकसान उन्हें लोकसभा चुनाव में उठाना पड़ेगा. प्रधानमंत्री ने पीएसएलवी सी 45 एमिसैट लॉन्च करने पर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा कि इसके जरिए पांच देशों की दो दर्जन से ज्यादा सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में स्थापित किया गया है. पढ़िए वर्धा रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 बड़ी बातें.
1. पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्धा रैली में एक बार फिर हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वोटबैंक की राजनीति के लिए एनसीपी हो या कांग्रेस, किसी भी हद तक जा सकती हैं. देश के करोड़ों लोगों पर हिंदू आंतकवाद का दाग लगाने का प्रयास कांग्रेस ने किया है. ये वही कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन है जिसने आजाद मैदान में उन्मादी भीड़ को शहीद स्मारक को जूते से रौंदने और हिंसा की खुली छूट दी थी. बाद में कांग्रेस-एनसीपी सरकार ने ये भी सुनिश्चित किया था कि आजाद मैदान में हिंसा करने वालों पर कार्रवाई न हो.
2. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने आतंकवाद और नकस्लवाद को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए. उनकी सरकार के प्रयासों से देश में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दायरा लगातार कम हो रहा है. दूसरी तरफ पूरी दुनिया भारत के पक्ष में है लेकिन कांग्रेस और उसके साथी पाकिस्तान के पक्ष की बातें बोल रहे हैं.
3. रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने एनसीपी नेता शरद पवार पर भी जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि शरद पवार खुद एक किसान हैं, इसके बावजूद उन्होंने किसानों को नजरअंदाज किया. उनके कार्यकाल में बहुत किसानों ने आत्महत्या की, लेकिन शरद पवार ने कोई परवाह नहीं की. उन्होंने कहा कि आज पवार को लोगों ने ही बोल्ड कर दिया है. उनके झूठ की पोल खुल चुकी है और वो खुद भतीजे के हाथों हिट-विकेट हो चुके हैं. एनसीपी में इस वक्त पारिवारिक युद्ध चल रहा है.
4. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर बने कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन पर पीएम मोदी ने जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन कुंभकरण की तरह है. जब वो सत्ता में होते हैं तो 6-6 महीने के लिए सोते हैं. 6 महीने में कोई एक उठता है और जनता का पैसा खाकर फिर सोने चला जाता है.
5. विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्रत्री ने कहा कि जिन्होंने 70 साल तक गरीब को गरीब बनाए रखा वो कभी गरीबों का भला नहीं कर सकते हैं. ये वो लोग हैं जो गरीब के नाम पर पैसा लाकर, अपनी तिजोरी भरते हैं.
6. प्रधानमंत्री ने हिंदू आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर घेरा. पीएम मोदी ने कहा कि सुशील कुमार शिंदे जब भारत सरकार में मंत्री थे तो उन्होंने हिंदू आतंकवाद की चर्चा की थी. कुछ दिन पहले कोर्ट का फैसला आया है और इस फैसले से कांग्रेस की साजिश की सच्चाई देश के सामने आई है. कांग्रेस ने हिंदुओं का जो अपमान किया है उसके लिए जनता माफ नहीं करेगी.
7. पीएम ने कहा कि हजारों सालों के इतिहास में हिंदू कभी आतंकवाद करे ऐसी एक भी घटना का जिक्र नहीं है. अंग्रेजी इतिहासकारों ने भी कभी हिंदुओं के हिंसक होने की चर्चा नहीं की थी. कांग्रेस ने हिंदुओं की 5 हजार साल से भी ज्यादा पुरानी संस्कृति को बदनाम करने का पाप किया है.
8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा. उन्होंने नाम लिए बिना ही कहा कि कांग्रेस के हिंदुओं को आतंकवादी कहने के बाद हिंदू समाज जाग गया है. इसी कारण लोग बहुसंख्यक वाली सीट से भागकर अल्पसंख्यक वाली सीट में शरण लेने के लिए मजबूर हो गए हैं.
9. पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में पड़ने वाले सूखे के लिए भी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि विदर्भ का सूखा मौसम और कांग्रेस के 70 साल के भ्रष्टाचार की देन है. चौकीदार इसको हराने के लिए प्रतिबद्ध है.
10. प्रधानमंत्री ने बताया कि कांग्रेस और एनसीपी ने सिंचाई परियोजनाओं के नाम पर यहां के किसानों को लूटा है. कई सिंचाई परियोजनाएं दशकों तक लटकी रहीं. इन योजनाओं को पूरा करने का बीड़ा मोदी ने उठाया है.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…