Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • PM Narendra Modi in Maharashtra Highlights: पुणे पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मेट्रो फेज 3 का किया शिलान्यास

PM Narendra Modi in Maharashtra Highlights: पुणे पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मेट्रो फेज 3 का किया शिलान्यास

PM Narendra Modi in Maharashtra Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई, कल्याण, पुणे और नागपुर में दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मेट्रो के उद्घाटन के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

Advertisement
pm-narendra modi
  • December 18, 2018 9:13 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पुणे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र का दौरा पर हैं. ये दौरा वो मुंबई, कल्याण, पुणे और नागपुर में करेंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री मुंबई पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री के दौरे के लिए राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है. कहा जा रहा है कि इस दौरे पर प्रधानमंत्री की बड़ी योजनाओं की शुरुआत करेंगे. मुंबई, कल्याण, पुणे और नागपुर में कई विकास योजनाओं का भूमिपूजन किया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री सचिवालय ने प्रधानमंत्री दौरे के बारे में जानकारी दी है कि आज प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के मुंबई, कल्याण, पुणे और नागपुर में दौरे पर रहेंगे. महाराष्ट्र में वो घर और शहरी परिवहन की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

साथ ही वो कल्याण में थाने-भिवंडी-कल्याण मेट्रो-5 और दहिसार-मीरा भयंदर मेट्रो-9 के काम का भूमिपूजन करंगे. कल्याण स्थित फडके ग्राउंड में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यहां से नवी मुंबई विकास के लिए 18,000 करोड़ रुपए की घरों की योजना का उद्घाटन किया जाएगा. वहीं पुणे में हिंजेवड़ी और शिवाजीनगर मेट्रो-3 के काम का भूमिपूजन प्रधानमंत्री करेंगे. वो कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचेंगे. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस और एलआईजी हाउसिंग स्कीम के तहत 89,771 घरों का तोहफा भी देंगे. पीएम मोदी महाराष्ट्र में लगभग 41,000 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

देखें पीएम मोदी का लाइव भाषण

Tags

Advertisement