कोलम, केरल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारत के दो राज्यों के दौरे पर गए. पहले ओड़िशा और उसके बाद केरल. दोनों राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने ओड़िशा में हिंदी में भाषण दिया जबकि केरल में अंग्रेजी में. केरल के कोलम में 13 किलोमीटर लंबे बाईपास सड़क का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने यह संबोधन अंग्रेजी भाषा में दी. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने सबरीमाला सहित कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर बात की. पीएम के भाषण की सबसे खास बात रही अंग्रेजी. पिछले सप्ताह ही तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी की अंग्रेजी पर तंज कसते हुए कहा था कि वो प्रॉपर अग्रेजी नहीं बोल पाते. आज केरल में दिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के इस तंज का करारा जवाब दिया.
पिछले सप्ताह बंगाल के एक वेबसाइट से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि पीएम मोदी बिना टेलीप्रॉम्पटर की मदद लिए अंग्रेजी नहीं बोलते. लेकिन आज पीएम मोदी ने धाराप्रवाह करीब 50 मिनट तक अंग्रेजी में भाषण दिया. विभिन्न टेलीविजन चैनलों पर लाइव आ रहे पीएम मोदी के भाषण को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो बिना टेलीप्रॉम्पटर की मदद की बोल रहे है. अपने संबोधन में मोदी पूरी भाव-भंगिमा के साथ विपक्षी दलों पर बरसे.
बता दें कि पीएम मोदी ज्यादातर भाषण हिंदी में देते हैं. लेकिन पहले भी वो अंग्रेजी में भाषण दे चुके हैं. हालांकि मोदी के अंग्रजी भाषणों में स्पीच टेलिप्रॉम्पटर तकनीक की मदद ली जाती है. इस तकनीक के जरिए स्पीच देने वाले व्यक्ति के सामने ग्लास को इस प्रकार सेट किया जाता है कि वह दर्शकों को दिखाई नहीं पड़ता. लेकिन केरल के कोलम में पीएम मोदी के भाषण में टेलिप्रॉम्पटर का यूज किया था, इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. उनके फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण को देखते हुए लगता है कि वो बिना टेलिप्रॉम्पटर की यूज किए यह भाषण दिया.
आप WhatsApp को कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए WhatsApp पर ही…
नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया कि…
मनोहरन और उनकी पत्नी सुकन्या 'होम बर्थ एक्सपीरियंस' नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा हैं।…
दुसरे दिन की शुरुआत एलेक्स कैरी के विकेट गिरा कर हुई. भारतीय गेंदबाजों ने बचे…
यूपी उप चुनाव के नतीजों से भाजपा काफी उत्साहित है. इसके बाद सीएम योगी ने…
स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद अणुशक्ति नगर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. एनसीपी…