PM Narendra Modi Kerala English Speech: तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने पिछले सप्ताह में पीएम मोदी की अंग्रेजी पर करारा तंज कसते हुए कहा था कि पीएम को प्रॉपर अंग्रेजी नहीं आती. मंगलवार को पीएम ने केरल में करीब एक घंटे तक अंग्रेजी में दिए भाषण के जरिए उन्हें करारा जवाब दिया है.
कोलम, केरल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारत के दो राज्यों के दौरे पर गए. पहले ओड़िशा और उसके बाद केरल. दोनों राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने ओड़िशा में हिंदी में भाषण दिया जबकि केरल में अंग्रेजी में. केरल के कोलम में 13 किलोमीटर लंबे बाईपास सड़क का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने यह संबोधन अंग्रेजी भाषा में दी. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने सबरीमाला सहित कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर बात की. पीएम के भाषण की सबसे खास बात रही अंग्रेजी. पिछले सप्ताह ही तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी की अंग्रेजी पर तंज कसते हुए कहा था कि वो प्रॉपर अग्रेजी नहीं बोल पाते. आज केरल में दिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के इस तंज का करारा जवाब दिया.
LIVE: PM Shri @narendramodi addressing a public meeting at Kollam, Kerala. #AyyanteNattilModi https://t.co/EvmiQMJZt6
— BJP (@BJP4India) January 15, 2019
पिछले सप्ताह बंगाल के एक वेबसाइट से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि पीएम मोदी बिना टेलीप्रॉम्पटर की मदद लिए अंग्रेजी नहीं बोलते. लेकिन आज पीएम मोदी ने धाराप्रवाह करीब 50 मिनट तक अंग्रेजी में भाषण दिया. विभिन्न टेलीविजन चैनलों पर लाइव आ रहे पीएम मोदी के भाषण को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो बिना टेलीप्रॉम्पटर की मदद की बोल रहे है. अपने संबोधन में मोदी पूरी भाव-भंगिमा के साथ विपक्षी दलों पर बरसे.
The 13 km Kollam bypass project was delayed for 43 years.
In 2015, Modi government took note of this project and completed it in 4 years. pic.twitter.com/7ySJ8Npl5G
— BJP (@BJP4India) January 15, 2019
बता दें कि पीएम मोदी ज्यादातर भाषण हिंदी में देते हैं. लेकिन पहले भी वो अंग्रेजी में भाषण दे चुके हैं. हालांकि मोदी के अंग्रजी भाषणों में स्पीच टेलिप्रॉम्पटर तकनीक की मदद ली जाती है. इस तकनीक के जरिए स्पीच देने वाले व्यक्ति के सामने ग्लास को इस प्रकार सेट किया जाता है कि वह दर्शकों को दिखाई नहीं पड़ता. लेकिन केरल के कोलम में पीएम मोदी के भाषण में टेलिप्रॉम्पटर का यूज किया था, इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. उनके फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण को देखते हुए लगता है कि वो बिना टेलिप्रॉम्पटर की यूज किए यह भाषण दिया.