PM Narendra Modi In Kargil Vijay Diwas Function Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली स्थित आईजीआई स्टेडियम में आयोजित करगिल विजय दिवस समारोह के दौरान 20 साल पहले भारत-पाकिस्तान के बीच हुए करगिल युद्ध में शहीद वीर जवानों को नमन किया और देश को संबोधित किया. करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर आयोजित करगिल दिवस समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि युद्ध सरकारें नहीं लड़तीं, बल्कि पूरा देश लड़ता है.
नई दिल्ली. PM Narendra Modi In Kargil Vijay Diwas Commemorative Function: करगिल युद्ध में 20 साल पहले पड़ोसी देश पाकिस्तान को धूल चटाने वाले भारतीय वीर जवानों की याद में शनिवार 27 जुलाई को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम हुआ. करगिल विजय दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत हजारों गणमान्य मौजूद रहे. सबसे पहले पीएम मोदी ने करगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और करगिल पर भारतीय पराक्रम के 20 साल और वीर जवानों की शहादत को नमन किया. इस दौरान करगिल विजय पर एक विशेष डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई, जिसे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने आवाज दी है. इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि युद्ध सरकारें नहीं लड़तीं, बल्कि पूरा देश लड़ता है.
पीएम मोदी ने कहा कि साल 1999 में भारत ने पाकिस्तान के छल का करारा जवाब दिया, जिसकी उम्मीद उन्हें नहीं थी. अटल जी की सरकार ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और सबक सिखाया. यही वजह है कि 20 साल पहले लिखी गई गाथा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हमारे सेना की छवि देशवासियों की रक्षा की है और देश से बाहर शांति दूत की.
पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया छद्म युद्ध की चपेट में है और कुछ देश इलके बहाने आतंकवाद को बढ़ावा देने की फिराक में है. आतंकवाद का सामना करने के लिए आज पूरी दुनिया को एकजुट होने की आवश्यकता है. सेना को आधुनिक बनाना हमारी प्राथमिकता के साथ ही जरूरत भी है.
PM Narendra Modi: Nature of war has changed, today humanity & the world is a victim of pseudo war, terrorism is challenging the whole of mankind. Those defeated in war are using pseudo war to fulfill their political objectives and encouraging terrorism. #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/6RWYs0e50Z
— ANI (@ANI) July 27, 2019
PM Narendra Modi, in Delhi: Rashtra ki suraksha ke liye na kisi ke dabaav mein kaam hoga, na prabhaav mein aur na hi kisi abhaav mein. #KargilVijayDiwas https://t.co/0sLY8n7d6F
— ANI (@ANI) July 27, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि भारत का इतिहास गवाह है कि भारत कभी आंक्राता नहीं रहा है. मानवता के हित में शांतिपूर्ण आचरण हमारे संस्कारों में है. हमारा देश इसी नीति पर चला है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने बीते 5 वर्षों में सैनिकों और सैनिकों के परिवारों के कल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. आजादी के बाद दशकों से जिसका इंतजार था, उस वन रैंक वन पेंशन लागू करने का काम हमारी ही सरकार ने पूरा किया.
PM Narendra Modi, in Delhi: Today the wars have reached the space. Wars are fought even in cyber world today. So, modernisation of defence forces is not only a necessity but also our priority. Modernisation should be the identity of our defence forces. #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/HaACAsjDgk
— ANI (@ANI) July 27, 2019
PM Modi: In last 5 yrs, several imp decisions were taken for welfare of our soldiers&their families. Our govt took decision to implement OROP, which was pending since decades. Right after our govt was formed this time, we took decision to raise scholarship of martyrs' children. pic.twitter.com/yuf46EypHi
— ANI (@ANI) July 27, 2019
PM Narendra Modi at #KargilVijayDiwas commemorative function in Delhi: In Kargil victory was the victory of bravery of our sons & daughters. It was victory of India's strength & patience. It was victory of India's sanctity&discipline. It was victory of every Indian's expectations pic.twitter.com/006CzaNCFn
— ANI (@ANI) July 27, 2019