नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा बनाई गई आजाद हिंद सरकार की 75वीं वर्षगांठ पर लाल किले से साल में दूसरी बार तिरंगा झंडा फहराया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक परिवार ने अपने फायदे के चक्कर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भुला दिया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने आरएसएस और विनायक दामोदर सावरकर के बहाने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
सुरजेवाला ने ट्वीट किया है, ‘क्या मोदी जी देश को ये भी बताएँगे-: जब सुभाषचंद्र बोस अंग्रेजों के खिलाफ आजाद हिंद फौज खड़ी कर रहे थे, तब आरएसएस और भाजपा के बुनियाद के पत्थर वीर सावरकर भारत के युवाओं को अंग्रेजों की सेना में शामिल होने का आह्वान कर रहे थे. जय हिंद’. इस ट्वीट के साथ ही सुरजेवाला ने एक आर्टिकल शेयर किया है जिसमें सावरकर द्वारा अंग्रेजों को माफीनामा लिखने की बात कही गई है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले पर तिरंगा फहराकर नेताजी बोस को याद किया था. उन्होंने आजादी के लिए नेताजी के समर्पण और त्याग को याद करते हुए कहा था कि एक परिवार ने नेताजी को भुला दिया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आजाद हिंद सरकार सिर्फ नाम नहीं था बल्कि उनके पास इस सरकार को चलाने की पूरी योजनाएं थीं. इस सरकार का अपना बैंक था, हर क्षेत्र के विकास का विजन था, अपनी मुद्रा, अपना डाक टिकट और अपना गुप्तचर तंत्र भी था.
तिरुपति बालाजी मंदिर के पास सिदरा में संदिग्ध विस्फोटक (आईईडी) की सूचना के बाद सुरक्षा…
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…