नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम तेजस्वी यादव को फोन कर और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी ली है. पीएम ने लालू प्रसाद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. दरअसल, बीते दिनों लालू सीढ़ियों से गिर गए थे, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी. फ़िलहाल, उनकी हालत थोड़ी गंभीर है और डॉक्टर ने उन्हें दो महीने तक बेड रेस्ट करने की सलाह दी है.
राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद यादव की बेटी ने पिता की भावुक करने देने वाली कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें लालू प्रसाद यादव हॉस्पिटल में नज़र आ रहे हैं. फोटोज शेयर करते हुए लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने लिखा कि उनके पापा लालू उनके लिए हीरो की तरह हैं, जिनके ठीक होने की वह कामना करती हैं.
आज लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का आज 26वां स्थापना दिवस है, लेकिन इस स्थिति में लालू फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती हैं, इसी वजह से किसी तरह का जश्न नहीं मनाया जाएगा. लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने उनकी दो तस्वीरें शेयर की हैं, इसमें वह और मीसा वीडियो कॉल के जरिये पिता लालू यादव को देख रही हैं, इसमें वह काफी भावुक दिख रही हैं.
फोटो शेयर करते हुए रोहिणी आचार्य ने लिखा कि मेरे पापा मेरा सपोर्ट हैं. जल्द ठीक हो जाइये, आचार्य ने आगे लिखा कि “हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं है जिनकी शक्ति, वो हैं मेरे पापा.”
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस वक्त पटना के पारस अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में भर्ती है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड जहां वह अपने पुरे परिवार के साथ रहते हैं, वहां वह सीढ़ियों से गिरे थे और उनकी दाएं कंधे में फ्रैक्चर हो गया था कर कमर में भी चोट आई थी.
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…