Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • PM Narendra Modi Haryana Sirsa Rally: हरियाणा में कांग्रेस पर गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- कांग्रेस और उससे जुड़े दलों ने नहीं किया भारतीयों की संस्कृति का सम्मान, कश्मीर के हालात किए खराब

PM Narendra Modi Haryana Sirsa Rally: हरियाणा में कांग्रेस पर गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- कांग्रेस और उससे जुड़े दलों ने नहीं किया भारतीयों की संस्कृति का सम्मान, कश्मीर के हालात किए खराब

PM Narendra Modi Haryana Sirsa Rally, PM Modi ki Harayana ke Soirsa me Rally: हरियाणा चुनाव के लिए रैली कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी सिरसा में कांग्रेस पर गरजे. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- कांग्रेस और उससे जुड़े दलों ने कभी भारतीयों की संस्कृति का सम्मान नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कश्मीर के हालात कांग्रेस ने खराब किए है. दिल्ली की सोती हुई कांग्रेस सकार ने कश्मीर के हालात को बदतर बना दिया. अब सात दशक बाद हमें इसे सुधारने का मौका मिला है.

Advertisement
PM Narendra Modi Haryana Sirsa Rally
  • October 19, 2019 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

सिरसा. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार करने का आज आखिरी दिन है. 21 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान होना है और 24 अक्टूबर को परिणाम आएंगे. बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी बतौर स्टार प्रचारक, प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने आज हरियाणा के सिरसा में रैली की. उन्होंने अपनी रैली में करतारपुर कॉरिडोर और कश्मीर के मुद्दों पर कांग्रेस पर निशाना साधा है. अपनी रैली में उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर के लिए कहा, केंद्रीय सरकार ने फैसला किया है कि तरनतारन के पास कपूरथला से गोइंदवाल साहिब तक बने नए राष्ट्रीय राजमार्ग को अब ‘गुरु नानक देव जी मार्ग’ के नाम से जाना जाएगा. बता दें कि ये हाइवे करतारपुर कॉरिडोर के लिए जाता है. इसके बाद उन्होंने कहा, हमारे गुरु नानक देव – करतारपुर साहिब और हमारे पवित्र स्थान के बीच की दूरी और बाधाएं अब समाप्त होने जा रही हैं. 70 साल तक दूरबीन की एक जोड़ी के जरिए इसे देखने की लाचारी अब खत्म हो रही है.

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, करतारपुर कॉरिडोर अब लगभग पूरा हो गया है. यह अवसर आजादी के 7 दशक बाद आया है, 70 साल गुजर गए. इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि हमें दूर से, दूरबीन की एक जोड़ी के माध्यम से एक पवित्र स्थान देखना पड़ा? उन्होंने कहा, क्या 1947 में विभाजन की रेखा को चिह्नित करने के लिए जिम्मेदार लोग यह नहीं सोचते थे कि भक्तों को गुरु से 4 किमी दूर नहीं रखा जाना चाहिए? क्या कांग्रेस सरकार को इस दूरी को खत्म करने का प्रयास नहीं करना चाहिए था? कांग्रेस और उनकी संस्कृति से जुड़े दलों ने कभी भी भारतीयों की संस्कृति का सम्मान नहीं किया.

उन्होंने कांग्रेस पर गरजते हुए कहा, दिल्ली का सोती हुई (तत्कालीन) सरकार कश्मीर के हालात को बदतर बना रही थी. हम से एक हिस्सा छीन लिया गया था. पीओके का गठन किया गया था. कुछ साल बाद, सूफी परंपरा समाप्त हो गई. दिल्ली में नेताओं ने सोचा कि अगर वे 1-2 परिवारों की देखभाल करते हैं, तो कश्मीर की देखभाल की जाएगी. फिर जम्मू, लद्दाख के साथ भेदभाव की व्यवस्था शुरू हुई. जम्मू, लद्दाख, कारगिल के साथ लगातार अन्याय हो रहा था. भेदभाव की रेखाएं खींची गईं. फिर एक कदम उठाया गया, जहां कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की हत्या कर दी गई, बेटियों के साथ बलात्कार किया गया और उन्हें कश्मीर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया.

Also read, ये भी पढ़ें: PM Narendra Modi Haryana Gohana Sonipat Rally: हरियाणा में पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे, कहा- हमने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया तो कांग्रेस के पेट में दर्द, जिसका कोई इलाज नहीं

PM Narendra Modi In Haryana: हरियाणा में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी देखी थी आमिर खान की फिल्म दंगल, तस्वीरों में देखिए प्रधानमंत्री ने क्या क्या कहा

PM Narendra Modi Maharashtra Akola Rally: महाराष्ट्र के अकोला रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया वीर सावरकर को याद, कहा- ये उनके ही संस्कार जो राष्ट्रवाद को हमने राष्ट्र निर्माण के मूल में रखा

India News Polstrat Haryana Opinion Poll 2019: इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट हरियाणा ओपनियन पोल के मुताबिक फिर बनेगी मनोहर लाल खट्टर सरकार, बीजेपी कांग्रेस इनेलो जेजेपी को मिल रही इतनी सीटें

Tags

Advertisement