दादरी. पीएम नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा के चरखी दादरी में रैली की. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं हरियाणा में चुनावी रैलियों के लिए नहीं आता, मैं हरियाणा में बीजेपी के लिए प्रचार नहीं करता, मैं हरियाणा में वोट नहीं मांगता. हरियाणा खुद मुझे बुलाता है. मैं यहां आने से खुद को नहीं रोक सकता. आपने मुझे बहुत प्यार दिया है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के चरखी दादरी में कहा, हमारे लिए इस बार दिवाली दो प्रकार की होगी. एक ‘दीया’ (मिट्टी का दीपक) की दिवाली, और एक ‘कमल’ की दीवाली. हमें इस दिवाली को अपनी बेटियों को समर्पित करना चाहिए और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाना चाहिए.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, क्या हरियाणा के गांव आगे नहीं बढ़े होते तो ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ इतना व्यापक, प्रभावी और फलदायी होता? हरियाणा में हर व्यक्ति कहता है म्हारी छोरियां छोरों से कम है क्या? उन्होंने कहा, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरे हालिया अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान, उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने ‘दंगल’ फिल्म देखी थी जिसमें भारत की बेटियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को दिखाया गया था. यह सुनकर मुझे हरियाणा पर वास्तव में गर्व हुआ. उन्होंने पाकिस्तान पर बरसते हुए हा, हिंदुस्तान और हरियाणा के किसानों के हक का पानी 70 साला तक पाकिस्तान जाता रहा. ये मोदी पानी को रोकेगा और आपके घर तक लाएगा. इस्स पानी पर हक हिंदुस्तान का है, हरियाणा के किसान का है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा, चाहें तो थाइलैंड, बैंकॉक से मेरे लिए गालियां इंपोर्ट कर लीजिए लेकिन देश की पीठ में छूरा मत घोंपिए. उन्होंने ये तंज राहुल गांधी पर कसा है. दरअसल हाल ही में राहुल गांधी बैंकॉक जाकर आए हैं. इसी पर तंज कसते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गालियां भी वहां से इंपोर्ट कर लो लेकिन देश का नुकसान मत करो.
Also read, ये भी पढ़ें: BJP Manifesto Maharashtra Election 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, रखा वीर सावरकर को भारत रत्न देने का प्रस्ताव
अमेरिका के मैरीलैंड में एक नाबालिग छात्र के साथ शिक्षिका ने घिनौनी करतूत की है।…
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती सार्क पूर्वी हिंद महासागर, दक्षिण अंडमान सागर…
2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है कि इस साल से…
आज यानि २४ नवंबर को भी राजधानी दिल्ली के लोनी में AQI 403 रहा. नरेला…
सूर्य का राशियों में गोचर बेहद शुभ रहेगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की सलाह…
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…