गांधी नगर. लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए को मिली प्रचंड बहुमत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर पहुंचे हैं. गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने पीएम मोदी ने स्वागत किया. गुजरात पहुंचकर सबसे पहले पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का माल्यार्पण करने के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मौजूद रहे. जनसभा में लोगों को संबोधित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अपनी मां हीरा बेन से मिलने पहुंचे और दोबारा प्रधानमंत्री बनने से पहले उनका आशिर्वाद लिया.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी मां हीरा बेन के साथ बेहद लगाव है. पीएम मोदी कई बार इंटरव्यू में भी अपनी मां हीरा बेन का जिक्र करते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले भी पीएम मोदी ने अपनी मां का आशिर्वाद लिया था. पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को दिए गैर राजनीतिक इंटरव्यू में बताया था कि वे अपनी मां को बेहद प्यार करते हैं. हालांकि, वे पीएम मोदी के साथ प्रधानमंत्री आवास पर नहीं रहती. जिसको लेकर पीएम मोदी ने कहा था कि वे काफी व्यस्त रहते हैं और मां का अकेले मन नहीं लगता है, इसलिए मां की इच्छा थी कि वे गुजरात जाकर अपने लोगों के बीच जाकर रहेंगी.
प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में बोली गुजराती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अपने गृह राज्य के लोगों को अपनापन महसूस कराते हुए पीएम मोदी ने अधिकतर गुजराती भाषा में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में देश को गुजरात को जानने का मौरा मिला और गुजरात का विकास मॉडल सबके सामने आया. पीएम मोदी ने कहा कि वे उस गुजरात की धरती पर वापस लौटे हैं, जहां उनकी परवरिश हुई. पीएम मोदी ने कहा कि वे उस जगह हैं, जहां से उनका पुराना और बेहद मजबूत रिश्ता है.
लोकसभा चुनाव में गुजरात की सभी सीटों पर मिली शानदार जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात के प्यार के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं, वे यहां गुजरात की जनता से मिलने आए हैं, यहां की जनता का आशिर्वाद उनके लिए हमेशा खास रहा है. गुजरात के लोगों का आशिर्वाद ही उनकी ( पीएम मोदी) की शक्ति है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सूरत अग्निकांड पर दुख जताते हुए कहा कि इस हादसे में कई परिवारों के दीप बुझ गए, इस पर जितना भी दुख जताया जाए, वह कम है.
उत्तर प्रदेश के संभल में एक मस्जिद के सर्वे के दौरान भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के…
मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता…
ICSI कक्षा 10वीं परीक्षा 18 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 27 मार्च 2025 तक…
सीएम रेड्डी ने कहा कि अडानी ग्रुप इस वक्त विवादों में है. अगर हमारी सरकार…
दूल्हा गैस सिलेंडर लेकर एक बाइक सवार की बाइक पर बैठ गया और उस कार…
यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई जबरदस्त हिंसा हुई,…