नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निजी चैनल को साल 2018 का पहला इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने राजनीति, देश की अर्थव्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय मामलों, कूटनीति और रोजगार समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस दौरान जब एंकर ने श्रम मंत्रालय के आंकड़े पेश करते हुए पीएम मोदी से सवाल किया कि क्या सरकार नौकरियां पैदा करने की दिशा में सही रास्ते पर चल रही है या नहीं तो पीएम ने ‘पकौड़ा तलने’ के रोजगार का उदाहरण दिया. पीएम मोदी ने कहा, अगर आपके चैनल के दफ्तर के बाहर कोई व्यक्ति पकौड़ा बेच रहा है तो क्या वह रोजगार होगा या नहीं? जिसके बाद पीएम मोदी को उनके इस बयान के लिए सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया जाने लगे.
ट्विटर पर पीएम मोदी पर तंज कसने वालों की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने मोदी सरकार पर रोजगार के नए अवसर पैदा नहीं करने को लेकर चुटीले अंदाज में हमला बोला. इतना ही नहीं, ट्विटर यूजर्स के साथ ही कई नेताओं ने भी पीएम के इस बयान पर चुटकी ली. योगिता सिंह लिखती हैं, ‘सरकारी व प्राईवेट जगह नौकरी करने से बेहतर है कि सभी लोग पकौड़े बेचें, कसम गंगा मईया की बहुत स्कोप है.’ राबिनहुड नामक ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘नौकरियों पर है चला हथौड़ा, बेचो चाय और तलो पकोड़ा.’ आरओएफएल रिपब्लिक नामक यूजर लिखते हैं, ‘प्रधानमंत्री जी जागिए, चीन डोकलाम में पकौड़ा स्टॉल लगाने की तैयारी कर रहा है.’ मंजनाथ लिखते हैं, ‘2019 का प्रोग्राम रेडी है, पकौड़े पे चर्चा चाय के साथ.
गौरतलब है कि इंटरव्यू में पीएम मोदी ने नौकरियों के सवाल पर ईपीएफ के आंकड़ों का जिक्र किया जिनके मुताबिक, पिछले एक साल में 70 लाख नए लोग ईपीएफ जुड़े हैं. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ पाने वालों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के तहत दस करोड़ लोगों को चार लाख करोड़ रुपये का लोन दिया जा रहा है, जिनमें तीन करोड़ लोग वह हैं जिन्होंने पहले कभी भी बैंक से एक रुपये का भी लोन नहीं लिया है. यानी यह सभी नए व्यवसायी हैं.
कर्नाटक: केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने दलितों को दी गाली, एक्टर प्रकाश राज बोले- BJP करे कार्रवाई
धूल, धुआं और जहरीले कण आंखों में जलन, खुजली, सूजन और यहां तक कि इंफेक्शन…
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…