प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निजी हिंदी चैनल को इस साल का पहला इंटरव्यू दिया. पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में देश-विदेश की नीतियों, राजनीति, अर्थव्यवस्था, कूटनीति और रोजगार सहित कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी. नई नौकरियों और रोजगार के सवाल पर पीएम मोदी ने चैनल के दफ्तर के बाहर 'पकौड़ा तलने' के रोजगार का उदाहरण दिया. जिसके बाद पीएम मोदी को उनके इस बयान के लिए सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया जाने लगे. ट्विटर यूजर्स ने पीएम के इस बयान पर कुछ इस तरह चुटकी ली.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निजी चैनल को साल 2018 का पहला इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने राजनीति, देश की अर्थव्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय मामलों, कूटनीति और रोजगार समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस दौरान जब एंकर ने श्रम मंत्रालय के आंकड़े पेश करते हुए पीएम मोदी से सवाल किया कि क्या सरकार नौकरियां पैदा करने की दिशा में सही रास्ते पर चल रही है या नहीं तो पीएम ने ‘पकौड़ा तलने’ के रोजगार का उदाहरण दिया. पीएम मोदी ने कहा, अगर आपके चैनल के दफ्तर के बाहर कोई व्यक्ति पकौड़ा बेच रहा है तो क्या वह रोजगार होगा या नहीं? जिसके बाद पीएम मोदी को उनके इस बयान के लिए सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया जाने लगे.
ट्विटर पर पीएम मोदी पर तंज कसने वालों की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने मोदी सरकार पर रोजगार के नए अवसर पैदा नहीं करने को लेकर चुटीले अंदाज में हमला बोला. इतना ही नहीं, ट्विटर यूजर्स के साथ ही कई नेताओं ने भी पीएम के इस बयान पर चुटकी ली. योगिता सिंह लिखती हैं, ‘सरकारी व प्राईवेट जगह नौकरी करने से बेहतर है कि सभी लोग पकौड़े बेचें, कसम गंगा मईया की बहुत स्कोप है.’ राबिनहुड नामक ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘नौकरियों पर है चला हथौड़ा, बेचो चाय और तलो पकोड़ा.’ आरओएफएल रिपब्लिक नामक यूजर लिखते हैं, ‘प्रधानमंत्री जी जागिए, चीन डोकलाम में पकौड़ा स्टॉल लगाने की तैयारी कर रहा है.’ मंजनाथ लिखते हैं, ‘2019 का प्रोग्राम रेडी है, पकौड़े पे चर्चा चाय के साथ.
गौरतलब है कि इंटरव्यू में पीएम मोदी ने नौकरियों के सवाल पर ईपीएफ के आंकड़ों का जिक्र किया जिनके मुताबिक, पिछले एक साल में 70 लाख नए लोग ईपीएफ जुड़े हैं. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ पाने वालों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के तहत दस करोड़ लोगों को चार लाख करोड़ रुपये का लोन दिया जा रहा है, जिनमें तीन करोड़ लोग वह हैं जिन्होंने पहले कभी भी बैंक से एक रुपये का भी लोन नहीं लिया है. यानी यह सभी नए व्यवसायी हैं.
सरकारी व प्राईवेट जगह नौकरी करने से बेहतर है कि सभी लोग पकौड़े बेचें,
कसम गंगा मईया की बहुत स्कोप है😝#Man_ki_Baat_With_Pakoda #ISupportAkhilesh_Allahabad@anil100y @pankhuripathak
— योगिता इलाहाबादी (@yogita_singh13) January 21, 2018
#PMModiSpeaksToTimesNow…नौकरियों पर है चला हथौड़ा
बेचो चाय और तलो पकोड़ा।,😐😂😂😂😂😂📢…ask him either where are the jobs or the receipe for Pakoda…choice is urs pic.twitter.com/xOtlSPSdGt— Garam Masala (@Mirch_lag_gayi) January 21, 2018
Programme for 2019 ready!!!#Pakoda pe charcha chai ke saath.
— MANJANATHA G S (@manjanathags123) January 21, 2018
Basically, #ModiOnZee dispelled the accusation that he is turning India into a Banana Republic. Fact is, he's turning it into a Pakoda Nation.
— PuNsTeR™ (@Pun_Starr) January 20, 2018
https://twitter.com/utterlybutterly/status/954635947722682369
NAMOona's vestigial brain is a Pakoda that fell into the Chai.
It's high time India waved the #PradhanPakoda a final goodbye!— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) January 21, 2018
https://twitter.com/TheDesiEdge/status/954989041434296320
https://twitter.com/masood_lm/status/955168653086871553
कर्नाटक: केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने दलितों को दी गाली, एक्टर प्रकाश राज बोले- BJP करे कार्रवाई