Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • PM Narendra Modi Dussehra Speech in Delhi: दशहरा पर दिल्ली के द्वारका में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया रावण दहन, बोले- इस दिवाली बेटियों को करें सम्मानित

PM Narendra Modi Dussehra Speech in Delhi: दशहरा पर दिल्ली के द्वारका में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया रावण दहन, बोले- इस दिवाली बेटियों को करें सम्मानित

PM Narendra Modi Dussehra Speech in Delhi: दिल्ली के द्वारका स्थित रामलीला मैदान में विजयदशमी के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय श्रीराम के नारे के साथ तीर चलाकर लंकापति रावण का दहन किया है.

Advertisement
PM Narendra Modi Dussehra Speech in Delhi
  • October 8, 2019 8:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के द्वारका स्थित रामलीला मैदान में दशहरे के शुभ अवसर पर तील चलाकर लंकापति रावण के पुतले का दहन कर दिया है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आम लोगों को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत उत्सवों की भूमि है, शायद ही 365 में कोई एक दिन बचा होगा जब हिंदुस्तान के किसी न किसी कोने में उत्सव ना मनाया जाता हो. हजारों साल की सांस्कृतिक परंपरा के कारण हमारे देश ने उत्सवों को भी संस्कार का शिक्षा का और सामूहिक जीवन का एक निरंतर प्रशिक्षण करने का काम किया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि उत्सव हमें जोड़ते भी हैं और उत्सव हमें मोड़तें भी हैं. उत्सव हममें नई उमंग और उत्साह भी भरते हैं साथ ही नए-नए सपनों को सजने का सामर्थ्य भी देते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इस दिवाली पर हमें सामूहिक कार्यक्रम करके जिन बेटियों ने अपने जीवन में कुछ हासिल किया है, जो बेटियां दूसरों को प्रेरणा दे सकती हैं, उन बेटियों को सम्मानित करना चाहिए, इस दिवाली वही हमारा लक्ष्मी पूजन होना चाहिए.

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज विजयादशमी का पर्व है और उसके साथ-साथ हमारी भारतीय वायुसेना का जन्मदिन भी है. हमारे देश की वायुसेना जिस प्रकार से पराक्रम की नई-नई ऊंचाईयां प्राप्त कर रही है, आइए हम सब हमारी वायुसेना की जांबाज जवानों को याद करें और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दें. पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम जब महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहे हैं, ऐसे में सभी देशवासी संकल्प करें कि हम देश की भलाई के लिए एक संकल्प इस साल पूरा करके रहेंगे.

PM Narendra Modi in Dussehra Dwarka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के द्वारका में 107 फीट के रावण के पुतले का किया दहन,देशवासियों को दी दशहरे की शुभकामनाएं

Swiss Bank Accounts Information: नरेंद्र मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी, स्विटजरलैंड ने स्विस बैंकों में भारतीय खाताधारकों की पहली लिस्ट सरकार को सौंपी

Tags

Advertisement