PM Narendra Modi Attacks Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार सुबह उन्होंने ट्वीट कर देशवासियों को संबोधित किया और इस दौरान विपक्षी कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी पर चौकीदार चौर है बयान को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज चौकीदार के साथ पूरा देश खड़ा है और चौकीदार देश की सेवा में हरसंभव और हरदम कोशिश कर रहा है.
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा है कि आपका चौकीदार देश की सेवा में हरसंभव और हरदम कोशिश कर रहा है. पीएम मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट कर विपक्षी पार्टी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चौकीदार चोर है बयान पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज चौकीदार के साथ पूरा देश खड़ा है. शनिवार को उन्होंने ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन लॉन्च करते हुए देशवासियों से अपील की कि वे राजनीतिक और सामाजिक बुुराइयों के खिलाफ हल्ला बोलें. पीएम मोदी 31 अक्टूबर को देशवासियों को संबोधित करेंगे, जो कि उनके चुनाव प्रचार का हिस्सा होगा.
पीएम मोदी ने ट्वीट में बताया कि आज मैं अकेला नहीं हूं. जो भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और सामाजिक बुराई के खिलाफ मुखर है, वह देश का चौकीदार है. आज देश के हर नागरिक की जुबां पर है- मैं चौकीदार हूं. मालूम हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगभग हर रैली में चौकीदार चोर है का नारा लगाते हुए पीएम मोदी पर राफेल डील और अन्य मुद्दों को लेकर हमला बोलते हैं.
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को देश का चौकीदार बताते हैं, लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस लगातार राफेल लड़ाकू विमान डील, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर हमलावर रहती है. आलम यह है कि लगभग हर रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं से चौकीदार चोर है के नारे लगवाते हैं.
Your Chowkidar is standing firm & serving the nation.
But, I am not alone.
Everyone who is fighting corruption, dirt, social evils is a Chowkidar.
Everyone working hard for the progress of India is a Chowkidar.
Today, every Indian is saying-#MainBhiChowkidar
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2019
चुनावी मौसम सर पर है और सभी पार्टियों ने जोर-शोर से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है, ऐसे में आने वाले दिनों में पीएम मोदी की अलग-अलग राज्यों में धुआंधार रैली होने वाली है. आगामी 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. 23 मई को नतीजे की घोषणा ही अगले 5 साल के लिए देश को नया चौकीदार मिल जाएगा.