PM Narendra Modi At Kedarnath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की और बाबा केदारनाथ से लोकसभा चुनाव 2019 में जीत का आशीर्वाद मांगा. दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे पीएम मोदी केदारनाथ दर्शन के बाद गरुड़चट्टी गुफा में ध्यान लगाएंगे. बाद में वह चारधाम यात्रा को लेकर हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. पीएम मोदी रविवार सुबब बदरीनाथ धाम का दर्शन करेंगे. जानें पीएम मोदी कब क्या-क्या करेंगे.
केदारनाथ. PM Narendra Modi At Kedarnath: लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड स्थित बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंचे और पूजा-अच्छा किया. 19 मई यानी रविवार को 8 राज्यों की 59 सीट पर होने वाले मतदान से पहले शनिवार सुबह पीएम मोदी ने बाबा केदारनाथ का दर्शन कर लोकसभा चुनाव 2019 में जीत का आशीर्वाद मांगा. साल 2014 में पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह चौथा केदारथान दौरा है. पिछले लोकसभा चुनाव में जीत के बाद भी पीएम मोदी ने बाबा केदारनाथ धाम जाकर उनका दर्शन किया था.
यहां बता दूं कि दो दिवसीय दौरे में बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद विषेष पूजा की. विशेष पूजा के बाद पीएम मोदी गरुड़चट्टी गुफा में ध्यान लगाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी चारधाम यात्रा को लेकर हो रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लेंगे और रात में केदारनाथ में ही रुकेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi reviews redevelopment projects in Kedarnath. #Uttarakhand pic.twitter.com/cFMH9PqVyC
— ANI (@ANI) May 18, 2019
Visuals of Prime Minister Narendra Modi offering prayers at Kedarnath temple. #Uttarakhand pic.twitter.com/9dtnL0rX6I
— ANI (@ANI) May 18, 2019
केदारनाथ के बाद पीएम मोदी रविवार को बदरीनाथ धाम का दर्शन करने जाएंगे. उल्लेखनीय है कि राजनीतिक जीवन की शुरुआत से पहले अस्सी के दशक में पीएम मोदी ने करीब 50 दिन केदारपुरी में मंदाकिनी नदी के पास स्थित गरुड़चट्टी में समय बिताया था.
Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Kedarnath temple. #Uttarakhand pic.twitter.com/uIm1TGLMEK
— ANI (@ANI) May 18, 2019
पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा से पहले पूरे केदारनाथ धाम को सजा दिया गया था. पीएम मोदी के साथ उत्तराखंड के सीएम के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत अन्य गणमान्य लोग भी थे. रविवार को पीएम मोदी बदरीनाथ पहुंचेंगे और फिर शाम तक दिल्ली पहुंचेंगे.
Prime Minister Narendra Modi arrives in Kedarnath, he will offer prayers at Kedarnath temple shortly. #Uttarakhand pic.twitter.com/sJJwfUoMPd
— ANI (@ANI) May 18, 2019
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी वोटिंग है. पीएम मोदी लगातार दूसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस के अजय राय चुनावी मैदान में हैं. आम चुनाव 2019 के सातवें यानी अंतिम चरण में यूपी, बिहार, पंजाब समेत 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होने हैं. पंजाब की सभी 13 सीटों पर चुनाव है.
लोकसभा चुनाव 2019 के बाकी 6 चरणों में हुए मतदान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं एनडीए और बाकी विपक्षी दलों में कड़ी टक्कर है और परिणाम कुछ भी हो सकता है.