Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • PM Narendra Modi Addressing Nation 27 March Social Media Reactions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे देश को संबोधित, सोशल मीडिया पर लोगों ने शुरू किया अंदाजा लगाना क्या हो सकता है महत्वपूर्ण संदेश

PM Narendra Modi Addressing Nation 27 March Social Media Reactions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे देश को संबोधित, सोशल मीडिया पर लोगों ने शुरू किया अंदाजा लगाना क्या हो सकता है महत्वपूर्ण संदेश

PM Narendra Modi Addressing Nation 27 March Social Media Reactions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि वो देश को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि वो अपने संबोधन में एक महत्वपूर्ण संदेश देंगे. इसी के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि क्या हो सकता है महत्वपूर्ण संदेश.

Advertisement
PM Narendra Modi Addressing Nation 27 March Social Media Reactions
  • March 27, 2019 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि वो देश को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि अपने इस संबोधन में वो एक महत्वपूर्ण संदेश बताएंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा था कि मेरे प्यारे देशवासियों, आज सवेरे लगभग 11.45 – 12.00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊँगा. इसे टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया पर जरूर देखें.

उनका ये ट्वीट आते ही सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि इस बार पीएम मोदी किस महत्वपूर्ण संदेश की बात कर रहे हैं. लोगों ने ट्वीट करके एक दूसरे से पूछना शुरू कर दिया कि सब अंदाजे से बताएं की पीएम मोदी कौन सा महत्वपूर्ण संदेश देने वाले हैं.

पढ़ें लोगों के ट्वीट्स

एक यूजर ने कहा कि वो केवल जनता को धन्यवाद देंगे कि उन्हें देश की सेवा करने का मौका दिया गया.

साथ ही लोगों ने विपक्ष की ओर से भी मीम के जरिए कुछ मजाक और जोक भी किए.

https://twitter.com/iArmySupporter/status/1110792570035032064

बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा था कि 12 बजे तक वो संबोधन शुरू करेंगे. हालांकि वो समय पर संबोधन शुरू नहीं कर पाए. लोगों ने इस पर उन्हें ट्वीट करके याद भी दिलाया कि मोदी जी 12 बज गए हैं.

https://twitter.com/AA21901/status/1110795860420542464

PM Narendra Modi Addressing Nation 27 March Social Media Reactions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे देश को संबोधित, सोशल मीडिया पर लोगों ने शुरू किया अंदाजा लगाना क्या हो सकता है महत्वपूर्ण संदेश

Dinesh Lal Yadav Nirahua Joins BJP Social Media Reactions: भोजपुरी एक्टर सिंगर दिनेश लाल यादव निरहुआ के भाजपा में शामिल होते ही सोशल मीडिया लगा बधाई का तांता

Tags

Advertisement