PM Narendra Modi Addressing Nation 27 March Highlights: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 मार्च की दोपहर 12 बजे देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष में एंटी-सैटलाइट मिसाइल के जरिये धरती के पास स्थित एक लाइव सैटलाइट को सफलतापूर्वक निशाना बनाकर इतिहास रच दिया है.
नई दिल्लीः आगामी लोकसभा चुनाव 2019 की जोर-शोर से तैयारी चल रही है. बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी पार्टियां लोक लुभावन दावे कर रही हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार सुबह ट्वीट कर बताया कि वह आगामी चुनाव से पहले बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया पर लोग तैयार रहे, क्योंकि यह काफी अहम होने वाला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 मार्च की दोपहर 12 बजे देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष में एंटी-सैटलाइट मिसाइल के जरिये धरती के पास स्थित एक लाइव सैटलाइट को सफलतापूर्वक निशाना बनाकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने कहा कि अब भारत अमेरिका, रूस और चीन के बाद दुनिया का चौथा देश बन गया है जिसके पास अंतरिक्ष में अपना मिसाइल डिफेंस सिस्टम है. उन्होंने इस मिशन को ऑपरेशन शक्ति नाम दिया है.
India destroys live satellite in space, announces PM Modi
Read @ANI story | https://t.co/20XKLyQRnJ pic.twitter.com/PtJnKFpYEG
— ANI Digital (@ani_digital) March 27, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और डीआरडीओ की मदद से वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किलोमीटर दूर LEO (लो अर्थ ऑर्बिट) में एक लाइव सैटलाइट को मार गिराया है. पीएम मोदी ने बताया कि लाइव सैटलाइट एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था और उसे एंटी सैटलाइट मिसाइल (A-SAT) से निशाना बनाया था.
#WATCH PM Modi says, "India has entered its name as an elite space power. An anti-satellite weapon A-SAT, successfully targeted a live satellite on a low earth orbit." pic.twitter.com/zEnlyjyBcA
— ANI (@ANI) March 27, 2019
इससे पहले सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मिनिमम इनकम गारंटी योजना को न्याय बताते हुए देश की 20 फीसदी गरीब और जरूरतमंद जनता को 72,000 रुपये सालाना देने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि अगर लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की जीत होती है तो वह 5 करोड़ फैमिली के 25 करोड़ लोगों को हर साल 72 हजार रुपये न्यूनतम आय की गारंटी देंगे.
हालांकि, चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से सरकार कोई लोक लुभावन घोषणाएं नहीं कर सकती हैं, लेकिन होने को तो कुछ भी हो सकता है.
मेरे प्यारे देशवासियों,
आज सवेरे लगभग 11.45 – 12.00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊँगा।
I would be addressing the nation at around 11:45 AM – 12.00 noon with an important message.
Do watch the address on television, radio or social media.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2019