नई दिल्ली/भोपाल: इस साल के आखिरी में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी एक बार फिर अगले महीने एमपी का रुख करेंगे। उनके संभावित दौरे के मुताबिक वह 2 अक्टूबर को ग्वालियर और 5 अक्टूबर को जबलपुर होते […]
नई दिल्ली/भोपाल: इस साल के आखिरी में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी एक बार फिर अगले महीने एमपी का रुख करेंगे। उनके संभावित दौरे के मुताबिक वह 2 अक्टूबर को ग्वालियर और 5 अक्टूबर को जबलपुर होते हुए छतरपुर जाएंगे। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी इसी महीने की 25 तारीख को बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने भोपाल आए थे।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ग्वालियर में दो अक्टूबर को प्रस्तावित दौरे के दौरान स्मार्ट सिटी के प्रवेश द्वार, थीम रोड, इंटक मैदान की चौपाटी और जिला अस्पताल का उद्घाटन कर सकते हैं। ग्वालियर के मेला मैदान में इसके लिए भव्य आयोजन किया जाएगा, इसमें बड़ी संख्या में आमजन-कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इसके साथ ही लाड़ली बहना योजना की पांचवीं किस्त भी प्रधानमंत्री मोदी के ग्वालियर दौरे के दौरान ही प्रदान की जा सकती है।
अगले महीने पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी का छतरपुर और जबलपुर का दौरा भी प्रस्तावित है। बीते दो महीने के भीतर पीएम मोदी का बुंदेलखंड का यह तीसरा दौरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी छतरपुर में केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत बनने वाले दौधन बांध के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए ये योजना बहुत महत्वपूर्ण है। इस योजना से साढे़ छह लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित होगी और साथ ही बांध से बिजली का उत्पादन भी होगा
जबलपुर में पीएम मोदी 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्मारक का रानी दुर्गावती के जन्म दिवस पर भूमिपूजन करेंगे। यह भव्य स्मारक रानी दुर्गावती के शौर्य, वीरता, सुशासन, सेवा और गौरव का प्रतीक होगा। पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्मारक बनाए जाने का एलान किया था।