PM Modi UAE visit Postponed: नई दिल्ली. PM Modi UAE visit Postponed: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के विश्व में बढ़ते प्रसार के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूएई दौरा रद्द हो गया है. नये साल 2022 की शुरुआत में वे संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर जाने वाले थे. लेकिन लगातार ओमिक्रॉन के मामलों […]
नई दिल्ली. PM Modi UAE visit Postponed: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के विश्व में बढ़ते प्रसार के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूएई दौरा रद्द हो गया है. नये साल 2022 की शुरुआत में वे संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर जाने वाले थे. लेकिन लगातार ओमिक्रॉन के मामलों में होती वृद्धि के चलते ये दौरा अब नहीं होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और कुवैत की यात्रा पर जाने वाले थे, लेकिन देश भर में ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री की इस यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. अब प्रधानमंत्री फरवरी महीने में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और कुवैत की यात्रा पर जा सकते हैं.
दुनिया के अब तक 90 देशों में ओमिक्रॉन फ़ैल चुका है. यूँ तो सभी देशों पर इस वैरिएंट का प्रभाव देखने को मिल रहा है, लेकिन अमेरिका और यूरोप इससे सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. ब्रिटेन में यह वैरिएंट इतनी तेज़ी से फ़ैल रहा है कि आए दिन देश में कोरोना मामलों का रिकॉर्ड तोड़ रहा है.
भारत में तेजी से ओमिक्रॉन संक्रमण फ़ैल रहा है, ऐसे में देशभर में अब तक 804 ओमिक्रॉन मामले सामने आ चुके हैं.