नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज भोपाल दौरे रहेंगे। यहां पीएम मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जंबूरी मैदान में भाजपा के 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी के भोपाल आने को लेकर आयोजन की भव्य तैयारियां की गई है।
भाजपा प्रदेश कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे भोपाल पहुंचकर जंबूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे और 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान महाकुंभ में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए पीएम मोदी का मातृशक्ति अभिनंदन करेंगी। बता दें कि कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी दोपहर एक बजे भोपाल से रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर भोपाल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से 11.20 बजे जंबूरी मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे। पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से ही वापस हवाई अड्डे पर जाएंगे और वहां से जयपुर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जंबूरी मैदान पहुंचकर पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री शिवराज ने मंच, बैठक व्यवस्था, पेयजल और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सीएम शिवराज की तरफ से कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, सांसद वीडी शर्मा, जनप्रतिनिधि और भोपाल के कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल पहुंचने को लेकर प्रशासन की ओर से नया रूट चार्ट भी तैयार किया गया है। साथ ही मौसम को देखते हुए बारिश होने की स्थिति में पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था बनाई गई है।
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…