Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए पीएम मोदी ने रुकवाया काफिला! video viral

एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए पीएम मोदी ने रुकवाया काफिला! video viral

सूरत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय गुजरात के सूरत पहुंचे हुए हैं, वो दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने अपने गृहराज्य को 29 हजार करोड़ रुपए की सौगात दी है, साथ ही उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाई है, इसी कड़ी में उन्होंने अहमदाबाद […]

Advertisement
PM Modi
  • September 30, 2022 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

सूरत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय गुजरात के सूरत पहुंचे हुए हैं, वो दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने अपने गृहराज्य को 29 हजार करोड़ रुपए की सौगात दी है, साथ ही उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाई है, इसी कड़ी में उन्होंने अहमदाबाद मेट्रो में सवारी भी की. इस दौरान पीएम मोदी की संवेदनशीलता भी देखने को मिली। पीएम ने अहमदाबाद से गांधीनगर जाते समय रास्ते में एक एंबुलेंस को देखा तो तुरंत अपना काफिला रुकवा दिया और एम्बुलेंस को जाने की जगह दी.

गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, उन्होंने लिखा, ”जनता की सरकार, गांधीनगर से अहमदाबाद जाते समय पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रुक गया.” वीडियो में दिख रहा है कि पीएम का काफिला रुका हुआ है और एंबुलेंस को निकलने के लिए रास्ता दिया जाता है.

गुजरात को मिली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

गुजरात को आज वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हरी झंडी दिखा दी है। सुबह करीब साढ़े 10 बजे गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है। इसके साथ ही देश को तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिल गई है।

प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे के दौरान सूरत के अलावा भावनगर और अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने अहमदाबाद में अपने नाम पर बने नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया। अंबाजी में शाम पौने छह बजे PM मोदी 72 सौ करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
अंबाजी मंदिर में शाम सात बजे PM मोदी दर्शन और पूजा करने जाएंगे।

Congress President Election: कांग्रेस में अब खड़गे VS थरूर, किसके साथ गांधी परिवार?

शशि थरूर ने किया कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल

Advertisement