नई दिल्ली। बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में मतभेदों को बोने और विभाजन पैदा करने के प्रयासों के लिए देशवासियों को आगाह करते हुए विश्वास दिलाया कि देश के खिलाफ किए जा रहे इस तरह के प्रयास कभी सफल नहीं हो पाएंगे। दिल्ली छावनी के करियप्पा मैदान में राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एकता का मंत्र ही भारत के लिए श्रेष्ठता हासिल करने का एकमात्र तरीका है।
क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि, हमारे देश को तोड़ने के बहाने ढूंढे जाते हैं। भारत माता के बच्चों के बीच विभाजन पैदा करने के लिए कई बातों को निकालकर मां भारती की संतानों के बीच दूध में दरार डालने की कोशिश कई लोगों द्वारा की जा रही है। इस तरह के प्रयासों के बावजूद, भारत के लोगों के बीच कभी मतभेद नहीं होंगे।
आगे पीएम मोदी ने कहा कि, मां के दूध में कभी दरार नहीं हो सकती, एकता का मंत्र ही इसका उपचार है। एकता का मंत्र प्रतिज्ञा के साथ-साथ भारत की ताकत भी है। यह एकमात्र तरीका है, जिससे भारत वैभव हासिल करेगा।” ऐसा माना जा रहा है कि 2002 के गुजरात दंगों पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर चल रहे विवाद की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री का ये बयान आया है।
देश की तरक्की में बेटियों की भागीदारी बढ़ी
इस दौरान मोदी ने एनसीसी कैडटों की सराहना करते हुए कहा कि देश की प्राथमिकता हमेशा ऊर्जा और उत्साह से भरे युवा लोग होंगे, उन्होंने कहा कि युवाओं के पास बहुत अवसर हैं। उन्होंने रक्षा क्षेत्र में सुधार पर कहा कि पहले हमारा देश सेना के लिए असॉल्ट राइफलें दूसरे देशों से खरीदता था लेकिन अब इन राइफलों का निर्माण देश के भीतर ही किया जा रहा है। इसके अलावा पिछले एक दशक में देश की तरक्की में बेटियों की भागीदारी में लगातार वृद्धि देखी गई है। जिसके तहत महिला कैडेटों के पहले बैच ने पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रशिक्षण शुरू कर दिया है और 1500 छात्राओं को सैनिक स्कूलों में भर्ती भी कराया गया है।
बता दें, इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मनोज पांडे, चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल आर हरिकुमार, चीफ ऑफ एयर स्टाफ वीआर चौधरी और रक्षा सचिव गिरधर अरमाने कार्यक्रम में शामिल हुए।
बीबीसी डॉक्यूमेंट्री क्या है ?
बीबीसी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री को जारी करने के बाद देश में बवाल हो गया था। इस डॉक्यूमेंट्री में प्रधानमंत्री मोदी के राजनीति करियर को काफी करीब से दिखाया गया है। जिसमें 2002 में गुजरात दंगों को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री और उनके कार्यकाल का ज्रिक भी इसमें किया गया है। डॉक्यूमेंट्री के आने के बाद विदेश मंत्रालय ने इस फिल्म को प्रोपेगेंडा का हिस्सा बताया था।