केसीआर के गढ़ में गरजे पीएम मोदी, कहा- डबल इंजन के सरकार की ज़रूरत

हैदराबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केसीआर के गढ़ में जमकर गरजे हैं, भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए पीएम मोदी इस समय हैदराबाद पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग अब बदलाव चाहते हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तेलंगाना के लोगों को इस समय डबल इंजन की सरकार की […]

Advertisement
केसीआर के गढ़ में गरजे पीएम मोदी, कहा- डबल इंजन के सरकार की ज़रूरत

Aanchal Pandey

  • July 3, 2022 9:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

हैदराबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केसीआर के गढ़ में जमकर गरजे हैं, भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए पीएम मोदी इस समय हैदराबाद पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग अब बदलाव चाहते हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तेलंगाना के लोगों को इस समय डबल इंजन की सरकार की ज़रूरत है. भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पीएम मोदी ने भाजपा के विजय संकल्प सभा को संबोधित किया, जनसभा को संबोधित करने के लिए पीएम परेड ग्राउंड पहुंचे. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.

सभी को मिल रहा सरकारी नीतियों का लाभ

संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तेलंगाना के गरीबों को चाहे मुफ्त राशन हो, गरीबों को चाहे मुफ्त इलाज हो, भाजपा सरकार की नीतियों का लाभ सभी को बिना भेदभाव मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यही तो सबका साथ, सबका विकास है, सबको एक समान चीज़ों का लाभ मिलना. पीएम ने कहा कि 2019 के चुनाव में भाजपा ने जितना जनसमर्थन तेलंगाना में हासिल किया था, उसमें समय के साथ निरंतर वृद्धि हो रही है. वहीं, पीएम ने कहा कि तेलंगाना वासियों को अब डबल इंजन की सरकार की ज़रूरत है.

तेलंगाना की सरकार गिराकर दिखाओ: केसीआर

एक ओर जहाँ पीएम मोदी केसीआर के गढ़ में गरज रहे हैं, वहीं बीते दिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सरेआम भाजपा को चुनौती दी थी. केसीआर ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा था कि वह राज्य में अपनी सरकार गिराने के लिए भाजपा का इंतजार करेंगे, केसीआर ने विपक्ष के राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का स्वागत करते हुए कहा था, “मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूँ जब मेरी सरकार गिराई जाएगी, फिर मैं आजाद हो जाऊंगा और केंद्र की सरकार गिरा दूंगा.”

पीएम की अगवानी करने नहीं पहुंचे थे केसीआर

बीते दिन प्रधानमंत्री मोदी भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने हैदराबाद पहुंचे थे, और प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री को उन्हें रिसीव करने जाना चाहिए था, लेकिन केसीआर ने ऐसा नहीं किया और सिर्फ अपने एक मंत्री को पीएम को रिसीव करने भेज दिया. जबकि विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदावर यशवंत सिन्हा को हैदराबाद एयरपोर्ट पर रिसीव करने मुख्यमंत्री केसीआर अपने तमाम मंत्रियों के साथ पहुँच गए थे.

बता दें 6 महीने में ये तीसरी बार है जब केसीआर ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है, इससे पहले भी वे पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट नहीं पहुंचे थे.

 

अमरावती हत्याकांड: पुलिस ने मास्टरमाइंड इरफान खान को किया गिरफ्तार

Advertisement