PM Modi Security Breach: फ़िरोज़पुर, PM Modi Security Breach: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फ़िरोज़पुर दौरे पर थे, प्रधानमंत्री की इस रैली से पंजाब चुनाव प्रचार की शुरुआत की जानी थी लेकिन सुरक्षा में चूक और मौसम की खराबी के चलते इस रैली को रद्द करना पड़ा. प्रधानमंत्री के काफिले को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया था […]
फ़िरोज़पुर, PM Modi Security Breach: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फ़िरोज़पुर दौरे पर थे, प्रधानमंत्री की इस रैली से पंजाब चुनाव प्रचार की शुरुआत की जानी थी लेकिन सुरक्षा में चूक और मौसम की खराबी के चलते इस रैली को रद्द करना पड़ा. प्रधानमंत्री के काफिले को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया था जिसके चलते 15-20 मिनट तक एक फ्लाई ओवर पर इंतजार करते रहे. इसको लेकर एक तरफ जहां केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है वहीं, बीजेपी नेताओं ने चन्नी सरकार व कांग्रेस पर वार किया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने या इस मामले का समाधान करने से इनकार कर दिया। पंजाब सरकार द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति, लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले किसी भी व्यक्ति को कष्ट पहुंचाएगी और उन्हें व्यथित करेगी।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 5, 2022
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने चन्नी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चन्नी सरकार को विकास पसंद नहीं है, इतना कुछ हो गया लेकिन न तो सीएम ने फोन उठाया और न ही मामले का समाधान करने की बात कही. पंजाब सरकार की यह रणनीति बहुत व्यथित करने वाली है.
देश की कोटि-कोटि जनता का आशीर्वाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के साथ है। भगवान का धन्यवाद कि उनका जीवन सुरक्षित है, वरना कांग्रेस, कांग्रेस की सरकार और गांधी परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उनकी सुरक्षा से जो खिलवाड़ किया गया वह देश में पहले कभी नहीं हुआ था। pic.twitter.com/IuK66qwAKu
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 5, 2022
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि, “भगवान का धन्यवाद कि उनका जीवन सुरक्षित है, वरना कांग्रेस, कांग्रेस की सरकार और गांधी परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उनकी सुरक्षा से जो खिलवाड़ किया गया वह देश में पहले कभी नहीं हुआ था. प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की थी. ये सिर्फ प्रधानमंत्री की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं है बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा से खिलवाड़ है. ये कांग्रेस और उनकी सरकार नफरत से इतनी भरी है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खेल रही है. यह एक आपराधिक षड्यंत्र है.”
The security breach in the route of Prime Minister’s cavalcade is concerning and more so as it points to a serious lapse of intelligence inputs at all levels. It should be probed by state and central agencies.
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) January 5, 2022
पीएम की सुरक्षा में चूक पर शिवसेना की प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम की सुरक्षा में चूक होना एक गंभीर बात है. इसपर राज्य और केंद्रीय एजेंसियों को जांच करवानी चाहिए.
It's a matter of shame that Adarniya PM Shri @narendramodi ji's cavalcade was stopped by protesters on his way to visit the martyr's memorial at
Hussainiwala, Punjab. Compromising the security of PM is a matter of serious concern & must be enquired at the highest levels.— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 5, 2022
पीएम की सुरक्षा में चूक पर आसाम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने चन्नी सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस तरह की चूक होना पंजाब सरकार के लिए बेहद शर्म की बात है. देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ इस तरह का खिलवाड़ करना बहुत शर्म की बात है. इस मामले पर उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.