नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर जमकर निशाना साधा. साथ ही, पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. उन्होंने तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव को ‘अंधविश्वासी’ बताते हुए कहा कि नोएडा […]
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर जमकर निशाना साधा. साथ ही, पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. उन्होंने तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव को ‘अंधविश्वासी’ बताते हुए कहा कि नोएडा के सीएम योगी आदित्यनाथ संत आदमी है, लेकिन जब उनके सामने एक शहर में न जाने की बात आई, क्योंकि इससे कुर्सी जाने का खतरा हो सकता है, तो उन्होंने कहा कि वो विज्ञान पर विश्वास करते हैं, सीएम योगी तो शहर भी गए और दोबारा मुख्यमंत्री भी बन गए.
बता दें कि पीएम मोदी ने जनसभा के दौरान उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा का जिक्र करते हुए कहा कि इस शहर के बारे में कहा जाता रहा है कि जो भी सीएम यहां आता है उसकी कुर्सी चली जाती है. कई सालों तक नोएडा के लोग यूपी के मुख्यमंत्रियों का आने का इंतजार करते रहे, लेकिन कभी कोई मुख्यमंत्री यहाँ नहीं आया, अब जाकर इस मिथक को योगी आदित्यनाथ ने तोड़ा और अपने पहले कार्यकाल में ही वो कई बार नोएडा पहुंचे. हैदराबाद की रैली में पीएम मोदी ने सीएम योगी की इस बात का जिक्र करते हुए तेलंगाना के सीएम पर इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि 21वीं सदी में भी जो लोग अंधविश्वास के गुलाम बने हुए हैं वो किसी भी का नुकसान कर सकते हैं. ये अंधविश्वासी लोग तेलंगाना के साथ कभी न्याय तेलंगाना के साथ न्याय नहीं कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने कहा, ‘जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तो भी वहां भी कुछ शहरों के नाम के साथ अंधविश्वास जुड़ा था कि जो जाएगा उसकी कुर्सी चली जाएगी. मैं डंके की चोट के साथ उन जगहों पर बार-बार जाता था क्योंकि मैं विज्ञान और टेक्नॉलजी पर विश्वास करता हूं.’
यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश, जानिए खास बातें, कहां कितना खर्च हो रहा है पैसा ?