Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • PM Modi on Channi: चन्नी के ‘यूपी-बिहार के भइये’ वाले बयान पर पीएम का पलटवार, बोले संत रविदास बनारस के थे, उन्हें भी निकालोगे क्या ?

PM Modi on Channi: चन्नी के ‘यूपी-बिहार के भइये’ वाले बयान पर पीएम का पलटवार, बोले संत रविदास बनारस के थे, उन्हें भी निकालोगे क्या ?

PM Modi on Channi: अबोहर. PM Modi on Channi: पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अपने ‘यूपी-बिहार के भइये’ वाले बयान के चलते सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. अब पीएम मोदी ने भी चन्नी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने पंजाब के अबोहर […]

Advertisement
PM Modi on Channi
  • February 17, 2022 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

PM Modi on Channi:

अबोहर. PM Modi on Channi: पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अपने ‘यूपी-बिहार के भइये’ वाले बयान के चलते सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. अब पीएम मोदी ने भी चन्नी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने पंजाब के अबोहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्या सीएम चन्नी संत रविदास को भी पंजाब से निकाल देंगे? क्योंकि रविदास भी बनारस के थे. वहीं इसी कड़ी में गुरु गोविंद सिंह भी पटना के थे, तो चन्नी किस-किस यूपी-बिहार वाले को निकालेंगे.

कांग्रेस हमेशा लोगों को लड़ाती है

पंजाब के अबोहर में चन्नी पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस हमेशा से क्षेत्रवाद की लड़ाई लड़ती है, ये हमेशा एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से भिड़ाते आए हैं. बीते दिन कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया है, जिस पर दिल्ली का परिवार उनके साथ खड़े होकर तालियां बजा रहे थे, वो पूरे देश ने देखा है. अपने इस तरह के बयानों से ये लोग किसका अपमान कर रहे हैं. यहां कोई भी एक ऐसा गांव नहीं होगा, जहां हमारे उत्तर प्रदेश या बिहार के भाई बहन मेहनत न करते हों.’

पीएम ने आगे संत रविदास का उल्लेख करते हुए चन्नी पर तंज कस्ते हुए कहा, बीते दिन ही देश ने संत रविदास की जयंती मनाई है. संत रविदास कहां पैदा हुए? उत्तर प्रदेश में, बनारस में. क्या चन्नी संत रविदास जी को भी पंजाब से निकाल देंगे? गुरू गोविंद सिंह जी का जन्म कहां हुआ था? पटना साहिब, बिहार में. क्या अब चन्नी गुरू गोविंद जी को भी पंजाब से निकाल देंगे?

यह भी पढ़ें:

Uttarpradesh: कुशीनगर में शादी के घर पसरा मातम, कुएं में गिरने से 13 महिलाओं की मौत

Jammu and Kashmir shook with a Intensity of 3.5 in the Early Morning :सुबह तड़के 3.5 तीव्रता से जम्मू-कश्मीर हिला

 

Advertisement