उत्तर प्रदेश. उत्तर प्रदेश में चुनावी से गहमा-गहमी इस समय उफान पर है. ऐसे में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाहजहांपुर पहुंचे हैं, यहाँ प्रधानमंत्री ने प्रदेशवासियों को गंगा एक्सप्रेसवे ( PM Modi Inaugurates Ganga Expressway ) की सौगात दी है. पीएम ने आज शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया है. यह एक्सप्रेसवे 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा.
आगामी वर्ष देश के पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. लेकिन, सबसे ज्यादा सियासत उत्तर प्रदेश में गरमा रही है. पार्टियों ने प्रदेश में अपनी पूरी ताकतें झोंकनी शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के शाजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया. इस दौरान जनता को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार तेजी से काम कर रही है. उत्तर प्रदेश में बीते 5 साल में जितना विकास हुआ है, उतना दशकों में नहीं हुआ.
अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले से काफी सुधर गया है. पहले, दिया बुझने से पहले लोग घर की ओर लौटने लगते थे, क्योंकि दिया बरने पर सिर्फ कट्टों की आवाज़ सुनाई देती थी. लेकिन, अब प्रदेश में गुंडे डरते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरी जनता कह रही है कि यूपी प्लस योगी बहुत ही उपयोगी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में बीते पांच सालों में पिछड़ों को सशक्त करने का काम किया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकता जो भी समाज में पीछे है, पिछड़ा हुआ है, उसे सशक्त करना, विकास का लाभ उस तक पहुंचाना है.
जानकारी के मुताबिक मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का काम वर्ष 2024 में पूरा हो जाएगा. मेरठ के गांव बिजौली से शुरू होकर प्रयागराज के जुड़ापुर दांदू गांव तक पहुंचने पर 12 जिलों की 30 तहसीलों का क्षेत्र इसमें शामिल होंगे. इस एक्सप्रेस वे की लागत 36,230 करोड़ रुपये होगी और ये पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत बनाया जाएगा. वहीं उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने जमीन का बैनामा कराने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है.
आगामी वर्ष देश के पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, इस कड़ी में सबसे अहम उत्तर प्रदेश चुनाव को माना जा रहा है. क्योंकि, उत्तर प्रदेश से ही देश की दिशा और दशा तय होती है. उत्तर प्रदेश चुनाव कितना ख़ास है यह बीते 2 महीने में पीएम मोदी के यूपी दौरों से ही समझा जा सकता है. पीएम मोदी 2 महीने में अब तक 6 बार यूपी का दौरा कर चुके हैं.
उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियों ने अपनी ताकतें झोंकनी शुरू कर दी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव के मद्देनज़र अपना महिला घोषणापत्र जारी कर महिला वोटरों को लुभाने की कोशिश की है, कांग्रेस का पूरा फोकस इस बार महिला वोटरों पर है. इसी क्रम में चुनावी घोषणापत्र में कांग्रेस ने महिलाओं को स्मार्टफोन, लैपटॉप और स्कूटी फ्री देने का ऐलान किया था.
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…