उत्तर प्रदेश. आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर एक बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे ( PM Modi Varanasi Live Updates ) पर हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने 2100 करोड़ की 27 परियोजनाएं जनता को सौंपी.
आगामी वर्ष उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी खुद समय-समय पर उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. आज प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को किसानों ने लकड़ी का स्टैच्यू भेंट किया, साथ ही उन्हें खास तरह के अंग वस्त्र भी दिए. पीएम ने किसानों का अभिवादन करते हुए उनके इन उपहारों को स्वीकार किया. इस दौरान प्रधानमंत्री एक अलग ही रूप में नज़र आए, उन्होंने पगड़ी पहनकर जनता को सम्बोधित किया.
पीएम मोदी ने आज वाराणसी में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई परियोजनाओं की शुरुआत की. वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, “गाय की बात करना या गाय के शुद्ध गोबर की बात करना, कुछ लोगों के लिए सिर्फ धन तक सीमित हो सकता है या फिर उनके लिए यह गुनाह हो सकता है, लेकिन हमारी सरकार के लिए गाय पूजनीय है, गाय हमारी माता हैं.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर करारे वार किए. पीएम ने अप्रत्यक्ष तौर पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, कुछ लोगों को यूपी के विकास से भट दिक्क्त है, इनकी आंखों में प्रदेश का विकास चूभ रहा है. इन्हें अच्छा नहीं लग रहा है कि जो काम ये सालों में नहीं कर पाए वो काम अब कुछ सालों में किया जा रहा है. पीएम ने आगे कहा कि प्रदेश की जनता भी पहले की सरकार के कार्यकाल और योगी सरकार के कार्यकाल में हुए कामों में फर्क साफ़ देख सकते हैं.
अपने कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ से लोगों को बहुत दिक्क्त हो रही है. पीएम ने बताया कि उन्हें बीते दिनों ये जानकारी मिली कि पिछले एक हफ्ते में काशी में डेढ़ लाख श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे थे, पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा इस बात से विपक्ष को बहुत दिक्क्त है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…