वाराणसी, वाराणसी में रोड शो और काशी विश्वनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Varanasi) का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. पीएम मोदी ने पूजा के बाद मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर माला अर्पित की. इसके बाद पीएम मोदी अस्सी इलाके में मशहूर चाय की दुकान पर पहुंच गए. यहां उन्होंने आम लोगों के साथ बैठकर चाय की चुस्कियों का मज़ा लिया.
बता दें पीएम मोदी जिस चाय की दुकान पर पहुंचे थे, वह अस्सी इलाके में ‘पप्पू की अड़ी’ के नाम मशहूर है. चाय की दुकान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने आम लोगों के साथ बैठकर चाय का लुत्फ़ उठाया.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी अपने सियासी दुर्ग को बचाए रखने के लिए वाराणसी चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सियासी दुर्ग को बचाए रखने के लिए पीएम मोदी 2 दिनों तक काशी में कैंप करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मार्च को भी वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के भी दर्शन करने वाले हैं. वहीं अगले 5 मार्च यानि शनिवार को पीएम खजूरी में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इसी कड़ी में बीते दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने सहयोगी दलों के साथ वाराणसी में रैली कर अपनी सियासी ताकत दिखा चुके हैं.
सात फरवरी को उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण का चुनाव होना है, चुनाव से पहले ही तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव प्रचार के लिए मैदान उतर आए हैं, अब देखना होगा कि 10 मार्च को किस पार्टी को सत्ता का सुख नसीब होता है.’
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। अपने आखिरी…
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के…
हिंदू धर्म में कई ऐसी मान्यताएं हैं, जिनका लोग आंख बंद करके आज तक पालन…
प्रयागराज 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष सुविधाएं शुरू की…
वहीं दूसरी ओर टमाटर की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. उपभोक्ता…
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है। साथ ही मुख्य…