अहमदाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है, इस दौरान पीएम मोदी ने अहमदाबाद (PM Modi in Gujarat) के सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ 2022 (Khel Mahakumbh 2022) का शुभारंभ किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने युवाओं की तारीफ़ करते हुए कहा कि “युवा जोश का ये सागर, ये उमंग, ये उत्साह की लहरें बता रही हैं कि गुजरात का नौजवान आसमान छूने को पूरी तरह तैयार है. ये न केवल खेलों का महाकुंभ है बल्कि ये गुजरात की युवा शक्ति का भी महाकुंभ का महापर्व है.: उन्होंने आगे कहा कि उन्हें याद है कि 12 साल पहले 2010 में गुजरात के मुख्यमंत्री के नाते खेल महाकुंभ की शुरुआत की थी, तो ये खेल महाकुंभ उनके लिए एक सपने के बीज बोने जैसा था. और आज उस बीज को इतना बड़ा आकर लेते हुए पीएम मोदी ने अपनी ख़ुशी जताई.
पीएम मोदी ने खेल महाकुंभ का शुभारंभ करते हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2010 में पहले खेल महाकुंभ में ही गुजरात ने 16 खेलों में 13 लाख खिलाड़ियों के साथ इसका आरंभ किया था. वहीं, 2019 में हुए खेल महाकुंभ में 13 लाख से 40 लाख युवाओं तक पहुंच गई थी. पीएम मोदी ने कहा कि खिलाड़ियों को सहयोग और नए अवसर देने की जिम्मेदारी सरकार की है. उन्होंने कहा कि जब खिलाड़ी प्रगति करता है तो उसके पीछे एक तपस्या होती है, और आज इसी तपस्या के बूते गुजरात के लोग दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं.
पीएम मोदी ने आगे बताया कि एक समय था जब खेल जगत में भारत की पहचान एक दो खेलों में टिकी थी. इसका नतीजा ये हुआ है जो लोग खेल की पहचान की वजह से देश से जुड़े थे उन्हें बहुत जल्दी भूला दिया गया, पहले के समय में खेल पर जितना ध्यान दिया जाना चाहिए था उतना नहीं दिया गया.
कोरोना महामारी का वह भयंकर दौर अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि एक नई…
सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में दिख रहा है कि करीना कपूर फंक्शन…
कुलगाम के रहने वाले फारूक अहमद भट उर्फ नल्ली के खिलाफ बलात्कार समेत 37 मामले…
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार को गुरुग्राम में निधन हो गया।…
दिलजीत के एक फैन पेज ने मुंबई में हुए कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया…
छपरा से चलकर लोकमान्य तिलक जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस के दरवाजे न खुलने से कुछ…