नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 3 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में रैली कर कांग्रेस पर हल्ला बोलेंगे. अमेठी दौरे के दौरान पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और पूरे हुए कार्यों का शुभारंभ भी करेंगे. मालूम हो कि पीएम मोदी पिछले महीने की 27 तारीख को ही उत्तर प्रदेश स्थित अमेठी का दौरा करने वाले थे, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से साथ तनातनी के बाद इनका दौरा रद्द हो गया था और बाद में 3 मार्च का डेट फिक्स किया गया. पीएम मोदी अमेठी दौरे में मानशीगंज स्थित आयुध फैक्टरी का उद्घाटन करेंगे और बाद में वह अमेठी में जनसभा को संबोधित करेंगे.
मालूम हो कि अमेठी कांग्रेस का गढ़ रहा है और लंबे समय से राहुल गांधी वहां के सांसद हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार और वर्तमान केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को इस सीट पर हराया था. पिछले लोकसभा चुनाव में यूपी में कांग्रेस को मात्र दो सीटें मिली थीं यानी सिर्फ दो सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई थी, जिसमें अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी सांसद हैं.
उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों राफेल डील पर कांग्रेस द्वारा कथित रूप से झूठ फैलाने और कांग्रेस शासित राज्यों में कर्जमाफी के दावे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमलावर हैं. वह अक्सर चुनावी रैलियों में कांग्रेस की जमकर आलोचना करते देखे जाते हैं. लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों एक-दूसरे पर हमलावर है और वोट बैंक बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं. पीएम मोदी ने 19 फरवरी को वाराणसी का दौरा कर कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया और चुनावी रैली की.
शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की आलोचना करते…
इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एबीपी न्यूज से बात करते…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों का असर सोने के रेट पर देखने को मिल सकता है.…
उत्पन्ना एकादशी हर साल मार्गशीर्ष मास में आती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस एकादशी…
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले शेड्यूल की पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई,…
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर रविवार सुबह…