Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Unnao Bus Accident: उन्नाव बस हादसे में 18 यात्रियों की मौत, प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति समेत इन प्रमुख राजनेताओं ने जताया दु:ख

Unnao Bus Accident: उन्नाव बस हादसे में 18 यात्रियों की मौत, प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति समेत इन प्रमुख राजनेताओं ने जताया दु:ख

Lucknow: उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में बिहार से दिल्ली जा रही बस दूध टैंकर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में बस में सवार 18 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और घायलों का इलाज उन्नाव, बांगरमऊ और लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक हादसे […]

Advertisement
Unnao Bus Accident
  • July 10, 2024 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Lucknow: उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में बिहार से दिल्ली जा रही बस दूध टैंकर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में बस में सवार 18 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और घायलों का इलाज उन्नाव, बांगरमऊ और लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक हादसे पर देश के कई राजनेताओं ने दु:ख जताया है.

पीएम मोदी ने जताया दु:ख

पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, ” उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे. इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.” इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार देने का एलान किया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दु:ख

राष्ट्रपित मुर्मू ने लिखा, ” उन्नाव, उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखदाई है। ऐसी आकस्मिक मृत्यु का शिकार हुए लोगों के परिवार के सदस्यों के प्रति मैं गहन शोक संवेदनाएँ व्यक्त करती हूँ तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ.”

सीएम योगी ने लिखा

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दु:ख जताया और लिखा,” जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्नाव में हुए बस हादसे पर जारी विज्ञप्ति में कहा

“हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. बिहार सरकार के अधिकारी यूपी सरकार के सम्पर्क में हैं सभी को उचित इलाज मुहैया कराया जाना चाहिए.” इसके अलावा नीतीश कुमार ने मारे गए यात्रियों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए की सहयोग राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का एलान किया.

तेजस्वी यादव ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

“उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण बस हादसे में 20 से अधिक लोगों की असामयिक मृत्यु की दुःखद खबर सुन मर्माहत हूँ. हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ. मृतकों में पलायन पीड़ा से प्रभावित अधिकांश गरीब परिवारों के सदस्य थे. हमारी बिहार सरकार से माँग है कि मृतकों के आश्रितों को 5 लाख रुपए राशि का अनुग्रह अनुदान दिया जाए”.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हादसे पर लिखा

अखिलेश यादव की सरकार में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का निर्माण हुआ था. उन्होंने इस हादसे पर राज्य की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार बताया है. अखिलेश यादव ने कई मुद्दे उठाकर सरकार से उन्नाव बस हादसे की निष्पक्ष जांच कराने का आग्रह किया है.

 

जमीर बेचकर सबके पैरों में गिर रहे नीतीश, इतना बेबस-लाचार शासक नहीं देखा: तेजस्वी यादव

सावन विशेष: कौन था वह शिवभक्त जो बना पहला कांवड़िया

Advertisement