हाल ही में युनाइटेड किंगडम में हुए चुनावों में लेबर पार्टी ने ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को हराकर पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज की है. अब यूनाइटेड किंगडम के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने 5 जुलाई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. जिसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें फोन कर यूनाइटेड किंगडम का पीएम बनने की बधाई दी है, और मोदी ने स्टार्मर को भारत आने का न्यौता भी दिया.
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने शनिवार, 6 जुलाई को एक्स पर पोस्ट किया कि, ” कीर स्टार्मर से बात करके खुशी हुई. उन्हें यूके का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी. हम अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि तथा वैश्विक भलाई के लिए व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच आर्थिक संबंधों को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
भारतीय मूल के ऋषि सुनक की चुनाव में हार
भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक की इस चुनाव में करारी हार हुई है. ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को इस चुनाव में 650 में से सिर्फ 121 सीटें ही मिल पाईं. तो वहीं लेबर पार्टी ने 650 सीटों में से 412 सीटों पर जीत दर्ज की है. लेबर पार्टी की यूनाइटेड किंगडम के इतिहास की 1997 के बाद ये सबसे बड़ी जीत है. तो वहीं ऋषि सुनक की अगुवाई में कंजर्वेटिव पार्टी की सबसे बड़ी हार हुई है.