रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनावी पारा बढ़ा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिन के भीतर दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। आज यानी 30 सितंबर को बिलासपुर के सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा के समापन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेंगे और उनका मनोबल बढ़ाएंगे। बता दें कि 3 दिन बाद 3 अक्टूबर को जगदपुर में पीएम मोदी फिर चुनावी बिगुल फूंकेंगे। भाजपा ने बिलासपुर में होने वाले इस कार्यक्रम का नाम परिवर्तन महासंकल्प रैली रखा है।
रायपुर संभाग के बाद बिलासपुर संभाग में प्रधानमंत्री मोदी की यह दूसरी चुनावी सभा है। ऐसे में यह विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेहद अहम मानी जा रही है। पीएम मोदी की सभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगभग 1 लाख से ज्यादा भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। बिलासपुर संभाग में प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले उन्होंने 14 सितंबर को रायगढ़ के कोड़ातराई में जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान कई केंद्रीय योजनाओं की सौगात भी दी थी।
प्रधानमंत्री 30 सितंबर को वायु सेना के विशेष विमान से दोपहर 1:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद सेना के हेलीकॉप्टर से दोपहर 2:20 बजे वह बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। पीएम मोदी दोपहर 2:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। वह दोपहर 3:45 बजे तक मंच पर मौजूद रहेंगे। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 3:50 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 4:50 बजे तक पीएम मोदी विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…