Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • विपक्ष पर बरसे नरेंद्र मोदी, बोले- कांग्रेस का एजेंडा है कि किसी भी प्रकार से मोदी को हटाओ

विपक्ष पर बरसे नरेंद्र मोदी, बोले- कांग्रेस का एजेंडा है कि किसी भी प्रकार से मोदी को हटाओ

पीएम ने 39वें भाजपा स्थापना दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा कि हमारे प्रतिद्वंद्वी कभी सोच भी नहीं सकते थे कि जब हमें राष्ट्रपति चुनने का मौका मिलेगा तो हम इस पद के लिए एक दलित को चुनेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी पद से मोदी का पद छिनना चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • April 6, 2018 11:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बीजेपी कार्यकर्ताओं में 2019 के आम चुनाव के लिए जोश जगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मोर्चा खोला है. कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ विपक्ष झूठ पर झूठ बोल रहा है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए जीत पर जीत दर्ज कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए एक के बाद एक जीत के लिए जानी जा रही है. वहीं, विपक्ष का एजेंडा है कि झूठ पर झूठ बोलकर मोदी को हटाओ, उसकी कुर्सी और उसकी पहचान छीन लो.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के 38वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि उनके प्रतिद्वन्द्वी इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि एक गरीब मां का बेटा देश का प्रधानमंत्री बन गया है. पार्टी के 38वें स्थापना दिवस पर वह भारत बंद को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे थे. उनका कहना था कि कांग्रेस की अगुआई में विपक्ष का एजेंडा है कि मोदी को हटाकर उसकी सीट छीन लो.

इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुई पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस भाजपा की बढ़ती ताकत को वे पचा नहीं पा रही है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि वे इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि पिछड़े वर्ग के लोग देश के शीर्ष पदों पर हैं. उन्होंने कहा कि हमारे प्रतिद्वन्द्वी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि भाजपा गरीबों की पार्टी बन गई है. सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के सांसद और विधायक भाजपा के हैं.

2019 के लिए विपक्ष की एकजुटता पर बोले अमित शाह- मोदी की बाढ़ में सांप, कुत्ते, बिल्ली, नेवला सब साथ आ गए

नो जॉब, नो वोट: 2019 चुनाव से पहले राजस्थान की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी को चेताया

 

Tags

Advertisement