नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बजट पर अभिभाषण प्रस्ताव का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने महागठबंधन को महामिलावट करार देते हुए कहा कि वे कोलकाता में एकसाथ आते हैं, लेकिन अपने राज्यों में एक-दूसरे का मुंह तक नहीं देखते.
पीएम मोदी ने कहा कि हेल्दी डेमेक्रेसी वाले लोग महामिलावट से दूर रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ऐसी महामिलावट की सरकार नहीं चाहती. पीएम मोदी का गुरुवार को लोकसभा में अलग ही अंदाज दिखा. उन्होंने कांग्रेस और पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब देश के खिलाड़ी कॉमनवेल्थ में जीतने की तैयारी कर रहे थे, तब ये लोग अपनी वेल्थ में लगे थे.
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों पर जुटे विपक्ष पर उन्होंने अपने भाषण के दौरान जमकर हमले किए. हाल में ही सीबीआई विवाद पर कोलकाता में धरना दे रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में विपक्ष के सभी पार्टियों ने अपना सर्मथन दिया था. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की मुख्या और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बीते महीने जनवरी में वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता में ‘यूनाइटेड इंडिया रैली’ में भी महागठबंधन के सभी दल शामिल हुए थे.
ममता बनर्जी द्वारा बुलाई इस रैली में शामिल सभी दलों के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर झूठ बोलने वाली सरकार का आरोप लगाया था. और आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार को जड़ से उखाड़ फेंखने का संकल्प लिया था. यूनाइटेड इंडिया रैली में अपनी ही सरकार पर हमलावर रहने वाले भाजपा नेता शत्रुघन सिंहा, अरुण शौरी और यसवंत सिंहा भी शामिल हुए थे.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…