PM Modi and Japan PM Meeting: जापान के PM फुमियो किशिदा ने की PM मोदी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

PM Modi and Japan PM Meeting: नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Japanese PM Fumio Kishida) से मुलाक़ात की. पीएम मोदी ने जापानी पीएम फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाने समेत विभिन्न मुद्दों पर ‘सार्थक’ बातचीत (PM Modi and Japan […]

Advertisement
PM Modi and Japan PM Meeting: जापान के PM फुमियो किशिदा ने की PM मोदी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Aanchal Pandey

  • March 19, 2022 8:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

PM Modi and Japan PM Meeting:

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Japanese PM Fumio Kishida) से मुलाक़ात की. पीएम मोदी ने जापानी पीएम फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाने समेत विभिन्न मुद्दों पर ‘सार्थक’ बातचीत (PM Modi and Japan PM Meeting) की. इस मुलाक़ात के बाद पीएम मोदी के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री मोदी जापान के साथ मित्रता को बढ़ावा दे रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी और किशिदा के बीच दिल्ली में सार्थक बातचीत हुई है. दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने के उपायों पर विचार विमर्श किया है जिससे दोनों देशों की दोस्ती और बढ़ेगी.’ इससे पहले प्रधानमंत्र मोदी ने किशिदा के जापानी प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद अक्टूबर 2021 में उनसे बातचीत की थी.

अरिंदम बागची ने किया ट्वीट

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पीएम मोदी और पीएम फुमियो किशिदा की मुलाक़ात पर कहा कि मोदी और किशिदा के बीच वार्ता के एजेंडे में बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों के अलावा पारस्परिक हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे भी शामिल थे. 

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी मीडिया परामर्श के मुताबिक जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा रविवार सुबह आठ बजे यहां से रवाना हो जाएंगे. बता दें भारत के दौरे की समाप्ति के बाद किशिदा कम्बोडिया की यात्रा करने वाले हैं. गौरतलब है, भारत के लिए रवाना होने से पहले किशिदा ने कहा था कि यूक्रेन पर रूसी हमला अस्वीकार्य है और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में इस तरह के हमले की अनुमति नहीं दी जाएगी, उन्होंने ये भी कहा था कि वे इस मसले पर भारत और कंबोडिया के नेताओं से चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!

Advertisement