सत्येंद्र जैन केस: करीबी के घर मिला ‘खजाना’, केजरीवाल बोले- पीछे पड़े हैं मोदी

नई दिल्ली, केजरीवाल के करीबी के घर करोड़ो कैश मिलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन का बचाव किया है. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी दिल्ली-पंजाब सरकार के पीछे पड़ गए हैं. आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा कि पीएम मोदी के पास एजेंसियों की ताकत है, लेकिन […]

Advertisement
सत्येंद्र जैन केस: करीबी के घर मिला ‘खजाना’, केजरीवाल बोले- पीछे पड़े हैं मोदी

Aanchal Pandey

  • June 7, 2022 7:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, केजरीवाल के करीबी के घर करोड़ो कैश मिलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन का बचाव किया है. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी दिल्ली-पंजाब सरकार के पीछे पड़ गए हैं. आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा कि पीएम मोदी के पास एजेंसियों की ताकत है, लेकिन उनके साथ भगवान की ताकत है इसलिए सच सामने आकर रहेगा. हवाला लेनदेन के आरोपों में गिरफ्तार किए जा चुके दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके करीबी के भारी मात्रा में नकदी और सोने के सिक्कों की बरामदगी के बाद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री दिल्ली सरकार के पीछे पड़ गए हैं, इसलिए ये छापेमारी की जा रही है.

केजरीवाल के करीबी के घर से मिला सोना

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें थमने की बजाय और बढ़ती ही जा रही है. एक ओर, आम आदमी पार्टी जैन की ईमानदारी के दावे कर रही है तो दूसरी ओर ये केस रोज़ नए मोड़ ले रहा है. मंगलवार को ED ने सत्येंद्र जैन के करीबी के घर छापेमारी की, जहाँ से ED ने 2.82 करोड़ कैश और 133 सोने के सिक्के बरामद किए.

विवादों से रहा पुराना नाता

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के साथ ही साथ सत्येंद्र जैन पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे, जैन पर अधिकारों के दुरुपयोग के भी कई आरोप लगाए जा चुके हैं. सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन को मोहल्ला क्लिनिक के लिए सलाहकार नियुक्त किए जाने के मामले ने भी उस समय काफी तूल पकड़ा था. इस मामले की जांच सीबीआई तक को सौंप दी गई थी.

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन पेशे से एक आर्किटेक्ट हैं. जैन को केजरीवाल का काफी करीबी नेता भी माना जाता है, यही वजह है कि केजरीवाल की छोटी कैबिनेट में उन्हें बड़ी जिम्मेदारियां दी गई थी. सत्येंद्र जैन ने अन्ना आंदोलन में भी अहम भूमिका निभाई थी, जिसके बाद ही जैन आम आदमी पार्टी में जुड़े थे.

 

 

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण

Advertisement