देश-प्रदेश

पीएम चोर है: मनमोहन सिंह को 2013 में और राजीव गांधी को 1988 में प्रधानमंत्री रहते चोर कहा गया था

नई दिल्ली. फ्रांस से लड़ाकू विमान राफेल खरीदने की डील में अनिल अंबानी की नई नवेली रिलायंस डिफेंस और डसॉल्ट कंपनी के ऑफसेट डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के देश का चौकीदार चोर है तंज पर भले ही मोदी सरकार के मंत्री और बीजेपी के नेता इसे प्रधानमंत्री पद की मर्यादा और गरिमा का मामला बता रहे हों लेकिन सच यही है कि देश में नरेंद्र मोदी से पहले भी प्रधानमंत्री को चोर कहा गया है जिनमें खुद राहुल गांधी के पापा राजीव गांधी से लेकर दस साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह भी शामिल हैं. ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब लंबे समय से राफेल डील को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार को घेर रही कांग्रेस को फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के उस बयान ने मोदी पर सीधा हमला करने का मौका दे दिया कि अनिल अंबानी की रिलायंस को फ्रांस ने नहीं, भारत ने चुना था.

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, निर्मला सीतारामन, रविशंकर प्रसाद समेत कई भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के इस बयान को प्रधानमंत्री पद की गरिमा और मर्यादा पर हमला बताते हुए कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है लेकिन आज सरकार चला रही भाजपा के सांसदों ने ही तब यूपीए सरकार चला रहे मनमोहन सिंह को चोर कहा था जिसके बाद मनमोहन सिंह ने संसद में ही कह दिया था कि आपने कोई ऐसा देश सुना है जहां सांसद अपने प्रधानमंत्री को चोर कहते हैं. मनमोहन सिंह ने ये बात संसद में 30 अगस्त, 2013 को कही थी जिसके करीब 9 महीने बाद उनकी सरकार चली गई और उनकी पार्टी कांग्रेस की नरेंद्र मोदी की भाजपा के हाथों दुर्गति हो गई.

अरुण जेटली ने मनमोहन सिंह को दिया था करारा जवाब- कौन सा देश है जहां पीएम सांसद खरीदकर विश्वास मत जीतता है

मनमोहन सिंह ने खुद को चोर कहने के बाद ये बात राज्यसभा में कही थी और तब राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली हुआ करते थे. अरुण जेटली ने मनमोहन सिंह के इस बयान के जवाब में कहा था कि क्या आपने कोई देश सुना है जहां का प्रधानमंत्री सांसदों को खरीदकर विश्वास मत जीतता है. बीजेपी की तरफ से सबसे पहले और तीखा जवाब रविशंकर प्रसाद ने दिया जिन्होंने कहा कि देश में इससे पहले किसी पार्टी के अध्यक्ष ने इस तरह के शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती क्योंकि उनमें ना कोई क्वालिटी है और ना योग्यता, वो जो हैं सिर्फ अपने परिवार की वजह से हैं.

बोफोर्स घोटाले को लेकर गली गली में शोर है, राजीव गांधी चोर है का नारा चला था

मनमोहन सिंह से पहले भी कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री राजीव गांधी को बोफोर्स घोटाला के बाद चोर कहा गया था. तब तो देश भर में विपक्षी पार्टियों ने चुनाव में नारा लगाया था- गली गली में शोर है, राजीव गांधी चोर है. विपक्ष में चाहे कांग्रेस रही हो या बीजेपी, प्रधानमंत्री पद की गरिमा राजनीति से ऊपर किसी के लिए नहीं रही. राजीव गांधी को चोर कहने को लेकर सबसे चर्चिता वाकया तो ऑल इंडिया रेडियो यानी आकाशवाणी के पटना केंद्र से 1988 में प्रसारित बच्चों के कार्यक्रम का है जिसमें एक बच्ची ने चुटकुला सुनाने के नाम पर यही नारा सुनाया- गली गली में शोर है, राजीव गांधी चोर है.

नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रियों का पलटवार- राहुल गांधी का पूरा खानदान चोर है

राफेल विवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी के चौकीदार चोर है हमले से तिलमिलाई रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन ने पटलवार में कहा कि राहुल गांधी का पूरा खानदान चोर है. ये हैशटैग उस दिन ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था क्योंकि निर्मला के अलावा पीयूष गोयल, एमजे अकबर, हरदीप सिंह पूरी समेत मोदी सरकार के कई मंत्री और भाजपा के बहुत सारे नेता #RahulKaPuraKhandanChor हैशटैग ट्रेंड करा रहे थे.

सरकार के मंत्रियों का जवाब- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सबसे ईमानदार सरकार दिया है

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने तो ट्वीटर पर राहुल के खानदान को चोर साबित करने के लिए 4 फोटो लगाए जिसमें एक फोटो जवाहरलाल नेहरू, दूसरा इंदिरा गांधी, तीसरा राजीव गांधी और चौथा मनमोहन सिंह के लिए था. राहुल के खानदान को चोर बताने के चक्कर में सीतारामन ने देश के तीन पूर्व पीएम नेहरू, इंदिरा और राजीव गांधी को चोर बता दिया. बीजेपी के काउंटर अटैक का फोकस था कि खुद बेल पर चल रहे राहुल गांधी और सोनिया गांधी का परिवार तो देश में घोटालों का श्रोत रहा है जबकि नरेंद्र मोदी ने देश को सबसे ईमानदार सरकार दिया है.

अमेठी पहुंचे राहुल गांधी का पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री बताएं, फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने उन्हें चोर क्यों कहा?

नरेंद्र मोदी सरकार पर फिर बरसी कांग्रेस, कहा-HAL की थी राफेल डील, PM ने छीनकर रिलांयस को दे दी

राफेल डील विवाद पर अरुण जेटली बोले- राहुल गांधी को कैसे पता फ्रांस्वा ओलांद ऐसा बयान देने वाले हैं?

Aanchal Pandey

Recent Posts

दूल्हे की निकली प्राइवेट जॉब, दूल्हन ने वापस लौटा दी बारात, सब कहने लगे हाय राम!

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई।  एक बिचौलिए…

20 minutes ago

13 साल का खिलाड़ी बना करोड़पति, राजस्थान रॉयल्स ने खेला दांव

राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…

1 hour ago

संभल में क्या है मंदिर-मस्जिद का विवाद, चली गई 5 की जान, देश में बरपा हंगामा!

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद को लेकर विवाद और हिंसा भड़क गई…

1 hour ago

मस्जिद के पास जब हिंसा हो रही थी तो मौलवी कर रहा था अपील, वीडियो देखकर कांप जाएगी रुह

उत्तर प्रदेश के संभल में एक मस्जिद के सर्वे के दौरान भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के…

2 hours ago

उत्पन्ना एकादशी का महत्व है खास ,इस दिन भूलकर भी न करें ये काम

मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता…

2 hours ago

CISCE ने जारी की 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट शीट, जानें पूरी डिटेल्स

ICSI कक्षा 10वीं परीक्षा 18 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 27 मार्च 2025 तक…

2 hours ago