राफेल डील में अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस की एंट्री पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का चौकीदार चोर है कहने पर बड़ा बवाल हो गया है. अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारामन समेत मोदी सरकार के कई मंत्री और बीजेपी नेता राहुल गांधी की आलोचना कर रहे हैं कि उन्होंने राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप में प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ध्यान नहीं रखा. वैसे, देश में नरेंद्र मोदी से पहले मनमोहन सिंह और उनसे भी पहले राजीव गांधी को भी प्रधानमंत्री रहते पीएम चोर है जैसे विपक्षी आरोप का सामना करना पड़ा है.
नई दिल्ली. फ्रांस से लड़ाकू विमान राफेल खरीदने की डील में अनिल अंबानी की नई नवेली रिलायंस डिफेंस और डसॉल्ट कंपनी के ऑफसेट डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के देश का चौकीदार चोर है तंज पर भले ही मोदी सरकार के मंत्री और बीजेपी के नेता इसे प्रधानमंत्री पद की मर्यादा और गरिमा का मामला बता रहे हों लेकिन सच यही है कि देश में नरेंद्र मोदी से पहले भी प्रधानमंत्री को चोर कहा गया है जिनमें खुद राहुल गांधी के पापा राजीव गांधी से लेकर दस साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह भी शामिल हैं. ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब लंबे समय से राफेल डील को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार को घेर रही कांग्रेस को फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के उस बयान ने मोदी पर सीधा हमला करने का मौका दे दिया कि अनिल अंबानी की रिलायंस को फ्रांस ने नहीं, भारत ने चुना था.
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, निर्मला सीतारामन, रविशंकर प्रसाद समेत कई भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के इस बयान को प्रधानमंत्री पद की गरिमा और मर्यादा पर हमला बताते हुए कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है लेकिन आज सरकार चला रही भाजपा के सांसदों ने ही तब यूपीए सरकार चला रहे मनमोहन सिंह को चोर कहा था जिसके बाद मनमोहन सिंह ने संसद में ही कह दिया था कि आपने कोई ऐसा देश सुना है जहां सांसद अपने प्रधानमंत्री को चोर कहते हैं. मनमोहन सिंह ने ये बात संसद में 30 अगस्त, 2013 को कही थी जिसके करीब 9 महीने बाद उनकी सरकार चली गई और उनकी पार्टी कांग्रेस की नरेंद्र मोदी की भाजपा के हाथों दुर्गति हो गई.
अरुण जेटली ने मनमोहन सिंह को दिया था करारा जवाब- कौन सा देश है जहां पीएम सांसद खरीदकर विश्वास मत जीतता है
मनमोहन सिंह ने खुद को चोर कहने के बाद ये बात राज्यसभा में कही थी और तब राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली हुआ करते थे. अरुण जेटली ने मनमोहन सिंह के इस बयान के जवाब में कहा था कि क्या आपने कोई देश सुना है जहां का प्रधानमंत्री सांसदों को खरीदकर विश्वास मत जीतता है. बीजेपी की तरफ से सबसे पहले और तीखा जवाब रविशंकर प्रसाद ने दिया जिन्होंने कहा कि देश में इससे पहले किसी पार्टी के अध्यक्ष ने इस तरह के शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती क्योंकि उनमें ना कोई क्वालिटी है और ना योग्यता, वो जो हैं सिर्फ अपने परिवार की वजह से हैं.
बोफोर्स घोटाले को लेकर गली गली में शोर है, राजीव गांधी चोर है का नारा चला था
मनमोहन सिंह से पहले भी कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री राजीव गांधी को बोफोर्स घोटाला के बाद चोर कहा गया था. तब तो देश भर में विपक्षी पार्टियों ने चुनाव में नारा लगाया था- गली गली में शोर है, राजीव गांधी चोर है. विपक्ष में चाहे कांग्रेस रही हो या बीजेपी, प्रधानमंत्री पद की गरिमा राजनीति से ऊपर किसी के लिए नहीं रही. राजीव गांधी को चोर कहने को लेकर सबसे चर्चिता वाकया तो ऑल इंडिया रेडियो यानी आकाशवाणी के पटना केंद्र से 1988 में प्रसारित बच्चों के कार्यक्रम का है जिसमें एक बच्ची ने चुटकुला सुनाने के नाम पर यही नारा सुनाया- गली गली में शोर है, राजीव गांधी चोर है.
नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रियों का पलटवार- राहुल गांधी का पूरा खानदान चोर है
राफेल विवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी के चौकीदार चोर है हमले से तिलमिलाई रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन ने पटलवार में कहा कि राहुल गांधी का पूरा खानदान चोर है. ये हैशटैग उस दिन ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था क्योंकि निर्मला के अलावा पीयूष गोयल, एमजे अकबर, हरदीप सिंह पूरी समेत मोदी सरकार के कई मंत्री और भाजपा के बहुत सारे नेता #RahulKaPuraKhandanChor हैशटैग ट्रेंड करा रहे थे.
The @INCIndia & Shri. @RahulGandhi repeat untruth several times and use brazen & abusive language about @PMOIndia @narendramodi. They betray their sense of desperation in being out-of-power. In our govt there is no corruption. No wonder today the buzz is #RahulKaPuraKhandanChor https://t.co/o76HiaYtDh
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) September 22, 2018
सरकार के मंत्रियों का जवाब- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सबसे ईमानदार सरकार दिया है
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने तो ट्वीटर पर राहुल के खानदान को चोर साबित करने के लिए 4 फोटो लगाए जिसमें एक फोटो जवाहरलाल नेहरू, दूसरा इंदिरा गांधी, तीसरा राजीव गांधी और चौथा मनमोहन सिंह के लिए था. राहुल के खानदान को चोर बताने के चक्कर में सीतारामन ने देश के तीन पूर्व पीएम नेहरू, इंदिरा और राजीव गांधी को चोर बता दिया. बीजेपी के काउंटर अटैक का फोकस था कि खुद बेल पर चल रहे राहुल गांधी और सोनिया गांधी का परिवार तो देश में घोटालों का श्रोत रहा है जबकि नरेंद्र मोदी ने देश को सबसे ईमानदार सरकार दिया है.
From the Jeep Scam of 1948 when Nehru was the PM, to Indira Gandhi’s infamous election scandal of 1971 among others. From Rajiv Gandhi’s Bofors deal to a barrage of scams, frauds & scams of UPA. The family has kept itself busy with self-development. #RahulKaPuraKhandanChor pic.twitter.com/cdWHDphzPb
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) September 22, 2018
नरेंद्र मोदी सरकार पर फिर बरसी कांग्रेस, कहा-HAL की थी राफेल डील, PM ने छीनकर रिलांयस को दे दी
राफेल डील विवाद पर अरुण जेटली बोले- राहुल गांधी को कैसे पता फ्रांस्वा ओलांद ऐसा बयान देने वाले हैं?