Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • PM Attack on Mamta Banerjee: पीएम मोदी बोले TMC मतलब ट्रांस्फर मॉय कमीशन, हम कहते हैं डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांस्फर

PM Attack on Mamta Banerjee: पीएम मोदी बोले TMC मतलब ट्रांस्फर मॉय कमीशन, हम कहते हैं डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांस्फर

PM Attack on Mamta Banerjee : कुछ ही दिनों में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जीतने के लिए हर पार्टी जमकर प्रचार-प्रसार कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

Advertisement
Mamta modi
  • March 18, 2021 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली. कुछ ही दिनों में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जीतने के लिए हर पार्टी जमकर प्रचार-प्रसार कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी (TMC) का फुल फॉर्म बताया और कहा कि इसका मतलब होता है- ट्रांसफर माय कमीशन।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भाजपा की केंद्र सरकार की नीति है- DBT- यानि ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’. पश्चिम बंगाल में दीदी सरकार की दुर्नीति है- TMC- यानि ‘ट्रांसफर माय कमीशन.’ उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता से कहा, ‘आपका ये जोश, हर सिंडिकेट, हर टोलाबाज का होश उड़ा रहा है. दीदी को आपके जनधन खातों से डर लगता है. बंगाल में खुले करोड़ों जनधन खाते, आपका हक आपको ही मिले, इसकी गारंटी है. साथियों, आपकी ये गर्जना बताती है कि दीदी सरकार जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.’

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘क्या हालत बना दी है दीदी ने बंगाल की? क्राइम है, क्रिमिनल है, लेकिन जेल में नहीं है. माफिया हैं, घुसपैठिए हैं, लेकिन खुलेआम घूम रहे हैं. सिंडिकेट है, स्कैम है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है.’ उन्होंने कहा, ‘अभी कल रात ही 24 उत्तर परगना में दर्जन से ज्यादा जगहों पर बमबाजी हुई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है. ये स्थिति ठीक नहीं है. ये बदले की हिंसा, ये अत्याचार, ये माफियाराज और नहीं चलेगा.’

पश्चिम बंगाल विधानसभा के 294 सदस्यों का मतदान 27 मार्च से शुरू होने वाले आठ चरणों में होगा। मतदान का अंतिम दौर 29 अप्रैल को होगा, जबकि मतों की गिनती 2 मई को होगी।

Tags

Advertisement